Muktasar: नशा तस्करों पर पंजाब पुलिस का जबरदस्त एक्शन, 10 लाख की प्रॉपर्टी सील; DSP बोले- 'अब नशे पर लगेगी लगाम...'
Muktasar Crime News पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों पर जबरदस्त कार्रवाई की है। मुक्तसर में तस्करों की 10 लाख की प्रॉपर्टी सील कर दी गई है। आरोपित अब इस प्रॉपर्टी को बेच नहीं सकता। इसका केस कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली के पास चलेगा। डीएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब)। थाना लंबी पुलिस ने एक नशा तस्कर की गांव तपा खेड़ा में 9.65 लाख की प्रॉपर्टी को सील किया है। डीएसपी फतेह सिंह बराड़ ने बताया कि जश्नदीप सिंह उर्फ जश्न पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव तपा खेड़ा के खिलाफ 4-6-2022 में एनडीपीएस एक्ट का केस थाना लंबी में दर्ज किया गया था। जिससे भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया था।
नशा तस्करी की कमाई से खरीदी थी प्रॉपर्टी
आरोपित द्वारा गांव तपा खेड़ा में नशा तस्करी की कमाई से प्रॉपर्टी बनाई गई है। जिसकी कुल कीमत 9.65 लाख 600 रुपये बनती है। जिसकी अटैचमेंट के लिए 68 एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस तैयार कर कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली के पास भेजा गया था। जिसके ऑर्डर मिलने पर प्रापर्टी को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शुभकरण का तीन दिन बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, किसानों ने रख डाली ये शर्त; छावनी में बदला अस्पताल
अवैध प्रॉपर्टी को किया जा रहा सील
आरोपित अब इस प्रॉपर्टी को बेच नहीं सकता। इसका केस कंपीटेंट अथॉरिटी दिल्ली के पास चलेगा। डीएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नशा तस्करी करके बनाई प्रॉपर्टी को सील किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: 21 वर्षीय शुभकरण को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि, सरकारों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा