Move to Jagran APP

दीवाली की खुशियां मातम में बदलीं, पंजाब में स्कूल वैन का टायर फटने से बड़ा हादसा; एक बच्चे की मौत 4 घायल

पंजाब (Punjab News Hindi) के गिद्दड़बाहा में एक निजी स्कूल की वैन का टायर फटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के समय वैन में 30-35 बच्चे सवार थे। घायलों को बठिंडा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
गिद्दड़बाहा में स्कूली वैन हुआ हादसे का शिकार। प्रतिकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, मुक्तसर। Punjab News Hindi: सोमवार को गिद्दड़बाहा में एक स्कूल के निजी वैन का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक नौ वर्षीय बच्चे की जान चली गई।

हादसे के दौरान स्कूली वैन में 30-35 बच्चे सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

इलाज के दौरान हुई मौत

दरअसल, सोमवार को गिद्दड़बाहा में एक निजी स्कूली वैन टायर फटने के बाद वृक्ष से टकरा गई थी, जिसमें चार बच्चों सहित ड्राइवर घायल हो गए थे। इस हादसे में घायल चार में से एक नौ वर्षीय बच्चे की बठिंडा एम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान जसकंवल सिंह पुत्र जसविंदर सिंह निवासी धूलकोट के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें- Punjab School Time Changed: पंजाब में स्कूलों का बदला समय, 1 नवंबर से इतने बजे लगेगी क्लास

मृतक चौथी कक्षा का विद्यार्थी था और माता पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब यह हादसा हुआ, उस समय वैन में 30-35 बच्चे सवार थे। हादसे में ड्राइवर और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें बठिंडा एम्स में भर्ती कर दिया गया था।

खेल में भाग लेने जा रहे थे बच्चे

जानकारी के अनुसार मुक्तसर से एक निजी स्कूल की वैन में बच्चे खेलों में भाग लेकर मल्लण लौट रहे थे। इस दौरान गांव काउनी रोड पर वैन का अचानक टायर फट गया और वह सड़क किनारे खड़े वृक्ष से टकरा गई।

हादसे में वैन में सवार चार बच्चे और चालक मनदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को बठिंडा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें- Punjab Bypoll: अमृता और डिंपी की बेटियों ने संभाला प्रचार का कमान, घर-घर जाकर मांग रहीं वोट मनप्रीत की पत्नी

हादसे में बाकी बच्चों को मामूली खरोंचे आई हैं। हादसे के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए थे। राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया था।

मृतक बच्चे जसकंवल सिंह का पिता खेती करता है। बच्चे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में माहौल पूरी तरह से गमगीन है। बच्चे की मौत मंगलवार सुबह को हुई बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, कुछ देर बाद तीनों की हो गई मौत, सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी मां; तोड़ा दम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।