Crime News: फर्जी लूट की साजिश रच बेटे ने कर दी पिता की हत्या, ऑनलाइन गेम में गंवाए थे 25 लाख
बरीवाला थाना क्षेत्र के मराड़ कलां गांव में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए मृतक के बेटे प्यारजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। प्यारजीत ने अपने पिता लखबीर सिंह की चाकू मारकर हत्या की। प्यारजीत ऑनलाइन रम्मी गेम में 25 लाख रुपये हार गया था और पिता उससे पैसे मांग रहा था। इसी वजह से उसने पिता की हत्या कर दी।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। थाना बरीवाला के गांव मराड़ कलां में किसान की हुई हत्या के मामले को जिला पुलिस ने सुलझा लिया है। बेटे प्यारजीत सिंह ने ही अपने पिता लखबीर सिंह की चाकू मार कर हत्या की है और खुद ही कार की तोड़फोड़ कर मामला लूट का बता पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
एसएसपी तुषार गुप्ता के मुताबिक आरोपित ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन रम्मी गेम में 25 लाख रुपये हार गया था और पिता लखबीर सिंह उससे पैसे मांग रहा था जिस कारण योजनाबद्ध तरीके से पिता की हत्या कर मामला लूट का बता दिया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने पुलिस को सुनाई थी ये कहानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि बीते शुक्रवार को बरीवाला के गांव मराड़ कलां में सुबह साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।इस दौरान मृतक के बेटे प्यारजीत सिंह ने पुलिस में वारदात को लेकर दिए बयान में बताया कि वह अपने पिता के साथ पीजीआई पिता की दवाई लेने के लिए घर से निकले थे तो रास्ते में रेलवे फाटक से थोड़ा आगे उनकी कार के शीशे पर एक पत्थर लगा।
उसने कार रोकी तो पांच नकाबपोश आए और उन पर हथियारों से हमला कर दिया। पिस्तौल उसकी कटपटी पर रख कर मोबाइल और पैसे छीन लिए। वहीं पिता की गर्दन पर नुकीले सरिए से वार किए जिससे उनकी मौत हो गई और लुटेरे फरार हो गए।
बार-बार बयान बदलने से पुलिस को हुआ शक
प्यारजीत के बयान पर थाना बरीवाला में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई। घटनास्थल का जायजा लेने पर वहां कुछ भी ऐसा प्रतीत नहीं हुआ जिससे लगे कि यहां लूट की गई हो। पुलिस टीमों ने मामले अलग-अलग एंगलों से जांच करनी शुरू की तो उन्हें प्यारजीत पर शक होने लगा क्योंकि वह बार बार बयान बदल रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।