Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खेलते हुए पानी की डिग्गी में गिरा तीन वर्षीय बच्चा, मौत

गांव चन्नू में बीते दिनों एक तीन वर्षीय बच्चे की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 10:48 PM (IST)
Hero Image
खेलते हुए पानी की डिग्गी में गिरा तीन वर्षीय बच्चा, मौत

जासं, लंबी (श्री मुक्तसर साहिब) : गांव चन्नू में बीते दिनों एक तीन वर्षीय बच्चे की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। गांव में बीदोवाली रोड पर स्थित छोटा सिंह का तीन वर्षीय पोता व गुरप्रीत सिंह का बेटा गुरमन सिंह अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए पड़ोसी के घर पर चला गया। लेकिन इस दौरान खेलते हुए वह जमीन में खोदी हुई पानी की डिग्गी में गिर गया। हालांकि उस समय उसके गिरने का किसी को पता नहीं चला। लेकिन जब काफी जगह पर तलाश करने के बाद पानी की डिग्गी को चेक किया तो गुरमन उसमें पड़ा हुआ मिला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जेल से मोबाइल बरामद, कैदी व हवालाती पर केस

जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट मनजीत सिंह की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने जेल में बंद हवालाती राजिदर सिंह निवासी सिरसा (हरियाणा) व कैदी बिट्टू उर्फ बलदेव निवासी अबोहर के खिलाफ मोबाइल फोन रखने का मामला दर्ज किया है। जिला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट के अनुसार उक्त दोनों व्यक्तियों ने जहां जेल के नियमों का उल्लंघन किया है, वहीं जेल प्रशासन के साथ धोखाधड़ी भी की है। पुलिस ने इस मामले में जेल के नियमों के उल्लंघन तथा जेल प्रशासन से धोखाधड़ी करने का दोनों पर केस दर्ज किया है। स्कूल में घुसकर छात्र पर हमला, चार गिरफ्तार

गांव चक्क गिलजेवाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांव के ही कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर एक छात्र पर हमला कर दिया। हालांकि स्कूल के स्टाफ ने एकत्र होकर हमलावरों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना कोटभाई की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी नवप्रीत सिंह ने बताया कि गत बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर 11वीं कक्षा के छात्र रविदर सिंह पुत्र जसकरन सिंह पर हमला कर दिया। हलांकि स्कूल स्टाफ की तरफ से हमलावरों को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हमले की वजह किसी लड़की से छेड़छाड़ बताई जा रही है, जिसकी तफ्तीश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह, सतपाल सिंह तथा पिदू सिंह सभी निवासी गिलजेवाला हैं। स्कूल के प्रिसिपल संजीव कुमार की शिकायत पर उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।