मुक्तसर: अश्लील वीडियो वायरल की धमकी, ब्लैकमेल से परेशान युवक ने की थी आत्महत्या; 4 महीने बाद महिला पर केस दर्ज
गिद्दड़बाहा में एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। कोटभाई पुलिस ने चार महीने की जांच के बाद आरोपित महिला सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता अजमेर सिंह ने बताया कि कर्मजीत कौर और हरभगवान सिंह उसके भाई गुरमेल सिंह को ब्लैकमेल कर रहे थे जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल की धमकी देने और ब्लैकमेल करने से आहत एक व्यक्ति द्वारा खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लेने के मामले में थाना कोटभाई पुलिस ने चार माह बाद की जांच के बाद आरोपित महिला सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में अजमेर सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी कोटभाई ने बताया कि कर्मजीत कौर पत्नी जगजीत सिंह वासी विर्क कलां और हरभगवान सिंह वासी कोट गुरु जिला बठिंडा ने उसके भाई गुरमेल सिंह की अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकियां देते थे।
उक्त दोनों उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे जिनसे आहत होकर अप्रैल माह में उसके भाई ने आत्महत्या कर ली। उसका भाई शादीशुदा था लेकिन उक्त महिला और उसका साथी भाई को अश्लील वीडियो होने की बात कह उसे परेशान करते आ रहे थे। इन्हीं दोनों से दुखी होकर भाई ने अपनी जान ली है।
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मामले में महिला और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।