Move to Jagran APP

Mayawati in Punjab: 'भाजपा की जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली...' पंजाब के नवांशहर की रैली में मायावती का फूटा गुस्सा

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati in Punjab) आज पंजाब के नवांशहर के दौरे पर हैं। यहां उन्‍होंने जनता को संबोधित किया। हमारी सरकार बनी तो स्थानीय समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। दलितों आदिवासियों पिछड़े वर्ग को मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर सरकार चलाएंगे।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 24 May 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
Mayawati in Punjab: नवांशहर पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती
जागरण संवाददाता, नवांशहर। बहुजन समाज पार्टी की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती ने पंजाब के नवांशहर पहुंची हैं। बसपा सुप्रीमो ने आनंदपुर साहिब से पार्टी प्रत्याशी व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी के पक्ष में रैली को संबोधित किया। इससे पहले आठ फरवरी 2022 को विधानसभा चुनावों को लेकर मायावती की ओर से नवांशहर की दाना मंडी में जिले के शिअद-बसपा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे गए थे।

कांग्रेस पर मायावती का बयान

मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनसभा में इकट्ठी हुई भीड़ के जोश को देखकर उन्हें भरोसा हो गया है कि बसपा को बढ़िया जीत मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि देश की आजादी के बाद सत्ता ज्यादातर समय कांग्रेस पार्टी के हाथों में रही है। कांग्रेस की गलत नीतियों और कार्य प्रणालियों की वजह से कांग्रेस केंद्र की सत्ता से बाहर होना पड़ा था।

केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो

इसके साथ ही बसवा सुप्रीमो ने कहा कि मायावती ने कहा कि भाजपा और इसके सहयोगी दल सत्ता में शामिल हो गए हैं। इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर होने की वजह से ऐसा लगता है कि इस बार यह पार्टी की सरकार में वापसी आसानी से नहीं होगी। भाजपा पर हमला करते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि यदि चुनाव सही होता है तो भाजपा नहीं आएगी अगर मशीनों में गड़बड़ी नहीं की गई तो भाजपा केंद्र में नहीं आएगी।

भाजपा की गारंटी कागजी: मायावती

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी गारंटी काम में आने वाली नहीं है। अब देश की जनता काफी हद तक इस बात को समझ चुकी हैं कि इस पार्टी ने देश के गरीबों कमजोरों मध्य वर्ग को अन्य मेहनतकश लोगों को जो अच्छे दिन दिखाने के प्रलोभन दिए हैं वो हवा हवाई हैं। वह कागजी गारंटी दी है तो उनका जमीनी हकीकत कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Punjab: पंजाब में आज इन दो जिलों में रैलियां करेंगे पीएम मोदी, अलर्ट मोड पर BSF और पुलिस के जवान

विरोधी पार्टियों को हराना है: मायावती

मायावती ने कहा कि हमारा मकसद सभी विरोधी पार्टियों को केंद्र की सत्ता में आने में रोकना है जिनकी कथनी और करनी में काफी अंतर रहा है। जिन्हें लोग वर्षों से आजमा भी चुके हैं। ऐसे में मेरा यही कहना है कि आप लोगों को अपने खुद के अपने प्रदेश और देश के हित में अपना वोट केवल अपनी एकमात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी को दें। प्रलोभन भरे चुनावी घोषणा पत्र के बैंकों में ना आए। 

भाजपा के बहकावे में न आएं: बसपा सुप्रीमो

भाजपा और आरएसएस के लोग गांवों और शहरों की बस्तियों में जाकर गरीब लोगों को कहते हैं भाजपा की केंद्र सरकार ने आपको फ्री में राशन दिलवाया है इसलिए आपको वोट देनी चाहिए। केंद्र की सरकार ने जो फ्री में राशन आपको दिया है वह केंद्र सरकार की देन नहीं है। बल्कि इस देश की जनता जो केंद्र सरकार को टैक्स देती है। टैक्स से जो पैसा आता है उसी पैसे से आपको मुफ्त राशन दिया जाता है। आप भाजपा और आरएसएस का नमक नहीं खा रहे हैं आप अपना नमक खा रहे हैं। इसलिए आप इनके बहकावे में नहीं।

बसपा सुप्रीमो बोलीं- हमारी सरकार बनी तो...

मायावती ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो स्थानीय समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही गरीबों मजदूरों बेरोजगारों किसने छोटे व्यापारियों एवं अन्य मेहनतकश लोगों की समस्‍याओं को दूर करने पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। दलितों आदिवासियों पिछड़े वर्ग को मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर सरकार चलाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।