Move to Jagran APP

Nawan Shahar News: DC ने पराली नहीं जलाने वाले सात किसानों को किया सम्‍मानित, बोले- 'दूसरों के लिए बने प्रेरणा का स्रोत'

Nawanshahar News पंजाब के नवांशहर में सात किसानों को पराली न जलाने के लिए डीसी ने उन्‍हें सम्‍मानित किया है। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने पराली न जलाकर न केवल पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया है बल्कि दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं।

By Amarjit singhEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 03:16 PM (IST)
Hero Image
डीसी ने पराली नहीं जलाने वाले सात किसानों को किया सम्‍मानित
जागरण संवाददाता, नवांशहर। कुंबोटा ट्रैक्टर एजेंसी नवांशहर की ओर से डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने पराली न जलाने वाले किसानों को विशेष तौर पर सम्मानित किया।

इस दौरान कंपनी के मालिक सुलखन सिंह ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि जिले के 7 किसान तलविंदर सिंह उड़ापड़, गुरकीरत सिंह उड़ापड़, ओंकार सिंह महरमपुर, अमरजीत सिंह मलपुर, भूपिंदर सिंह उड़ापड़ नरिंदर सिंह प्रधान उड़ापड़, संदीप सिंह सरपंच भंगला, सुखजीत सिंह चाहलकलां, गुरदीप सिंह चाहलकलां को ट्राफी और सिरप देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने किसानों को सम्मानित करते हुए कहा कि उन्होंने पराली न जलाकर न केवल पर्यावरण को नुकसान होने से बचाया है, बल्कि दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं। उन्होंने कुंबोटा ट्रैक्टर एजेंसी की सराहना करते हुए कहा कि वे किसानों को जागरूक कर पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nawan Shahar News: धान की पराली में आग लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, बंगा के SDM ने अधिकारियों संग की बैठक

पराली न जलाएं और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें

किसान तलविंदर सिंह उड़ापड़ ने बताया कि वह पिछले दो साल से पराली संभालने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पराली न जलाएं और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें। जिसके लिए उक्त एजेंसी का भी सहयोग लिया जा सकता है। इस मौके पर जसकरन सिंह, ब्रैनजीत सिंह, जोगिंदर सिंह उड़ापड़, बलिहार सिंह, अशोक कुमार धमाई, इंद्रबीर सिंह, जगजीत ग्रुप और अन्य किसान भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: शहीद भगत सिंह की 116वीं जन्म शताब्दी आज, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खकड़कलां में दी श्रद्धांजलि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।