गेहूं बीजों पर सब्सिडी के लिए 31 तक करें अप्लाई
कृषि और किसान भलाई विभाग ने 2021 -22 के लिए गेहूं के बढि़या बीजों पर सब्सिडी लेने के लिए अप्लाई करने की तारीख 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है।
जागरण संवाददाता, नवांशहर: कृषि और किसान भलाई विभाग ने 2021 -22 के लिए गेहूं के बढि़या बीजों पर सब्सिडी लेने के लिए अप्लाई करने की तारीख 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। मुख्य कृषि अफसर डा. राज कुमार ने बताया कि किसान आनलाइन पोर्टल पर आइडी बना कर गेहूं के बीज की मांग भरेंगे। यदि किसी भी किसान को रजिस्ट्रेशन में मुश्किल आती है, तो अपने संबंधित ब्लाक के कृषि अधिकारी के साथ संपर्क कर सकते हैं। किसान रजिस्ट्रेशन के समय अपना पूरा विवरण, बैंक की डिटेल और जमीन आदि के बारे दर्ज करें। विभाग की तरफ से अर्जियां लेने के उपरांत मंजूरी पत्र आनलाइन जारी किया जाएगा, जिसकी सूचना किसान के मोबाइल नंबर पर आ जाएगी। एचडी 2967 का बीज निचले पहाड़ी इलाकों, जैसे कि मोहाली, रोपड़, नवांशहर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में सब्सिडी पर नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ब्लाक बलाचौर 88720-06796, ब्लाक सड़ोआ 99425-00076, ब्लाक बंगा 88720-06791, ब्लाक औ़ड़ 88720-53157, ब्लाक नवांशहर 88720-53152 के कृषि अधिकारी के साथ संपर्क कर सकते हैं।