Nawan Shahar Weather: एक ओर तापमान में गिरावट तो दूसरी तरफ धुंध का प्रकोप जारी, सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन
रोपड़ नेशनल हाईवे पर धुंध का प्रकोप पहले से भी ज्यादा बढ़ा और अब तक के ठंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगभग धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गाड़ी को रेंगते हुए धीरे-धीरे जाने की आवाजें आती रहीं। हाइवे पर दिन को रोड लाइटें बंद होने के कारण दिन को भी रात जैसा माहौल जान पड़ता था। वाहनों को लाइटें जलाते हुए जाना पड़ा।
सतीश शर्मा, काठगढ़। बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर धुंध का प्रकोप पहले से भी ज्यादा बढ़ा और अब तक के ठंड के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लगभग धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही। गाड़ी को रेंगते हुए धीरे-धीरे जाने की आवाजें आती रहीं। हाइवे पर दिन को रोड लाइटें बंद होने के कारण दिन को भी रात जैसा माहौल जान पड़ता था। वाहनों को लाइटें जलाते हुए जाना पड़ा। धुंध के कारण दुर्घटनाएं होने का भी भय बना रहा।
दिन में छाया रात जैसा अंधेरा
लगभग दिन के 12 बजे भी रात जैसा ही माहौल दिखाई दे रहा था। स्कूल खुलने के कारण जाने वाली स्कूल बसों को भी देरी से पहुंचना पड़ा। रोजाना पंजाब के सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को देरी से पहुंचना पड़ा। दुकानदारों की दुकानदारी भी सुबह 11 बजे के बाद ही शुरू हो रही है। दुकानों के बाहर सड़कों पर साइकिल, बाइक स्टैंड, टैक्सी स्टैंड पर आग जलाकर अपना समय पास करते हुए लोग देखे गए।
100 के पार पहुंच रही OPD
सरकारी अस्पताल काठगढ़ के अंदर स्थापित आम आदमी की मोहल्ला क्लीनिक के डॉ. विकास शर्मा का कहना है कि ठंड के कारण बुजुर्गों पर यह मौसम ज्यादा भारी पड़ रहा है। उनको गर्म पानी अधिक सेवन करना चाहिए। हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को सर्दी से बचाव रखना चाहिए। छोटे बच्चों को भी गर्म कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकलना चाहिए। आजकल ओपीडी सौ के पार पहुंच रही है।मौसम साफ होने पर ही चलाएं गाड़ी
थाना प्रभारी काठगढ़ पवित्र सिंह ने बताया कि धुंध का प्रकोप बहुत बढ़ता जा रहा है। नहर का किनारा होने के कारण रोपड़ से बलाचौर तक का तीस किलोमीटर तक का सफर जहां पर मंड क्षेत्र साथ लगने के कारण धुंध गहरी है। यहां पर बेसहारा पशु भी ज्यादा धूम रहे हैं, जो कि धुंध में गाड़ियों से टकरा कर हादसे का कारण बन रहे हैं। इसलिए बिना काम के घर से बाहर न निकलें। मौसम साफ होने पर ही गाड़ी चलाएं।
कंडी खोज केंद्र बल्लोवाल सौखड़ी द्वारा दी गई मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में बुधवार को तापमान 1.7 डिग्री रहा।