Nawanshahr News: पिस्तौल के बल पर सहकारी समिति की महिला सचिव की छीनी कार
शनिवार रात साढ़े आठ बजे नवांशहर जा रही महिला से तीन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी कार छीनकर फरार हो गए। महिला सहकारी समिति पूनियां में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। थाना सिटी बंगा ने मामला दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपितों का पकड़ने का आश्वाशन दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 09 Jan 2023 11:51 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नवांशहर: शनिवार रात साढ़े आठ बजे तीन लुटेरों ने सहकारी समिति पूनियां में सचिव के पद पर कार्यरत एक महिला को पिस्तौल दिखाकर उसकी कार छीन ली और फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पुलिया निवासी अमृत दीप कौर ने बताया कि वह अपनी सेलेरियो कार नंबर पीबी 32 एस 1185 से अपनी तीन वर्षीय बेटी सरगुन के साथ नवांशहर की ओर जा रही थी। जब बंगा फ्लाईओवर क्रास कर चरण कमल रोड के पास पहुंची तो उसने अपनी कार सड़क पर एक ओर लगा ली और खुद अपने पति को फोन करने लगी।
महिला पर तानी पिस्तौल
इतने में सड़क के दूसरी तरफ से ढाबे से तीन युवक उसके पास आए तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। दो युवक मोटरसाइकिल से उतर गए और उससे कहा कि वह कार की चाबी उसे दे दे और अपना सामान कार से निकाल ले। तभी एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और उसके ऊपर तान दी।इसके बाद उसने कार की चाबी लुटेरों को दे दी और अपना सामान कार से निकाल लिया। दो लुटेरे उसकी कार में बैठकर उसकी कार को नवांशहर की ओर ले गए जबकि तीसरा लुटेरा बंगा की ओर चला गया।
सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
महिला ने अपनी आपबीती पास ही स्थित एक ढाबे वाले को सुनाई। ढाबे वालों ने बताया कि ये तीनों लड़के हमारे ढाबे पर चाय पीने गए हैं। ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे।महिला ने बताया कि कार चुराने वाले युवकों में एक पगड़ीधारी और दूसरा टोपी पहने था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एसएचओ बंगा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थाना सिटी बंगा ने मामला दर्ज किया है। एसएचओ महेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। जल्द ही आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।