Move to Jagran APP

सरकारी अस्पताल मुकंदपुर में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन अभियान

एसएमओ डा. रविद्र सिंह के नेतृत्व में 30 सितंबर 2022 तक 18 से 59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर निश्शुल्क बूस्टर खुराक मिल सकेगी।

By JagranEdited By: Sun, 24 Jul 2022 08:47 PM (IST)
सरकारी अस्पताल मुकंदपुर में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन अभियान
सरकारी अस्पताल मुकंदपुर में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन अभियान

जागरण संवाददाता, नवांशहर : एसएमओ डा. रविद्र सिंह के नेतृत्व में 30 सितंबर 2022 तक 18 से 59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को किसी भी सरकारी टीकाकरण केंद्र पर निश्शुल्क बूस्टर खुराक मिल सकेगी। पहले सरकार के निर्देश के मुताबिक 9 महीने से पहले सिर्फ हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही बूस्टर डोज मिल पाती थी लेकिन अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को बूस्टर डोज मिल सकती है। यह जानकारी डा. रविदर सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सीएचसी मुकंदपुर, नोडल अधिकारी डॉ. निरंजन पाल ने कहा कि लाभार्थी ब्लाक मुकंदपुर के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगवा सकते हैं। नई एडवाइजरी के अनुसार बूस्टर डोज या कोरोना की एहतियाती खुराक के बीच का अंतर 6 महीने या 26 सप्ताह कर दिया गया है, इसलिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक 6 महीने या 26 सप्ताह के अंतराल के बाद दी जानी चाहिए। 18 से 59 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन की एहतियाती खुराक बहुत फायदेमंद है, इसलिए सभी को यह खुराक मिलनी चाहिए। इस अवसर पर डा. पूनम, ब्लाक विस्तार शिक्षक (बीईई) हरप्रीत सिंह, सीएचओ सीमा, एएनएम अमरजीत कौर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सचदीप सिंह व हितग्राही मौजूद थे।