Move to Jagran APP

Punjab: रंग ला रही मुहिम, नवांशहर का 1800 सौ की आबादी वाला 32वां गांव ड्रग फ्री घोषित

Punjab पुलिस द्वारा नारकोटिक्स तथा अन्य ड्रग फ्री अभियान के तहत किए गए सर्वे के साथ ड्रग फ्री एरिया घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि 1800 सौ की आबादी वाला गांव जिला शहीद भगत सिंह नगर का 32वां गांव बन गया है जो नशा मुक्त हो गया है। इससे पहले भी नशा मुक्ति ग्रामीण क्षेत्र अभियान के तहत जिले में 36 गांवों को ड्रग फ्री एरिया घोषित किया गया।

By Amarjit singhEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 02 Aug 2023 05:04 PM (IST)
Hero Image
रंग ला रही मुहिम, नवांशहर का 1800 सौ की आबादी वाला 32वां गांव ड्रग फ्री घोषित : जागरण
बंगा, जागरण संवाददाता: बंगा नगर कौंसिल की हद के साथ सटा हुआ गांव खटकड़ खुर्द जो के पुलिस स्टेशन सिटी बंगा का हिस्सा है, को पंजाब पुलिस द्वारा नारकोटिक्स तथा अन्य ड्रग फ्री अभियान के तहत किए गए सर्वे के साथ ड्रग फ्री एरिया घोषित किया गया है। गांव के सरपंच राम लुभाया तथा आईजी पंजाब लुधियाना रेंज कोशतोरव ने जानकारी देते बताया के गांव को पूरी तरह ड्रग्स फ्री एरिया घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा किए गए सर्वे तथा गांव के लोगों के सहयोग तथा सरपंच द्वारा गांव में को नशा मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पूरी तरह समर्थन दिया गया। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अब कोई भी हानिकारक नशा इस्तेमाल नहीं करते है।

जिले का 32वां गांव बना ड्रग फ्री

उन्होंने कहा कि 1800 सौ की आबादी वाला गांव जिला शहीद भगत सिंह नगर का 32वां गांव बन गया है, जो नशा मुक्त हो गया है। इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा छेड़े गए नशा मुक्ति ग्रामीण क्षेत्र अभियान के तहत जिले में 36 गांवों को पंचायत तथा पुलिस टीम के साथ जोड़कर गांव को ड्रग फ्री एरिया घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर पुलिस अब इस गांव के प्रति ज्यादा सजग रहेगी। क्योंकि नशा मुक्त होने के बाद गांव के नौजवानों को उनकी शिक्षा-दीक्षा के मुताबिक अच्छे नागरिक बनाने के लिए विभिन्न प्रक्रिया से रोजगार की तरफ जोड़ना अभियान का हिस्सा रहेगा। इसके तहत गांव के पढ़े-लिखे लोग गांव के बच्चों को उनकी लियाकत के मुताबिक मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्ट्स, टीचिंग तथा वोकेशनल कोर्स के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

इसके लिए गांव में बाबा साहब आंबेडकर भवन बना हुआ है, जहां पर गांव के बच्चों के लिए स्पेशल क्लास लगती है। गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के लोगों को जागरूक किया गया तथा भविष्य में नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

इस बैठक में आईजी लुधियाना रेंज के कोशतोरव, एसएसपी शहीद भगत सिंह नगर डा. अखिल चौधरी, डीएसपी बंगा सरवन सिंह बल, एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, एसएचओ थाना मुकंदपुर इंस्पेक्टर नरेश कुमारी, डीएसपी बंगा सर्वजीत सिंह के अलावा गांव की पंचायत तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पुलिस प्रशासन ने लोगों का जताया आभार

पुलिस प्रशासन द्वारा गांव के लोगों में सेवा मुक्त लोगों द्वारा दी जा रही अपनी सेवाओं के लिए भी आभार जताया। जिन्होंने गांव के बच्चों को ड्रग्स के प्रति जागरूक किया तथा गांव ड्रग्स फ्री घोषित हुआ है। इससे पूर्व बंगा सिटी पुलिस के प्रयासों तथा लोगों की मेहनत के सदका शहर का वार्ड नंबर से 8 तथा 12 जिसमें सागर गेट, भीमराव आंबेडकर नगर तथा गांधीनगर एरिया से जाना जाता है को भी पुलिस प्रशासन द्वारा एक सर्वे के तहत ड्रग फ्री एरिया घोषित किया गया था।

शहर के इलाकों को ड्रग फ्री घोषित करने के बाद नगर कौंसिल द्वारा स्पेशल माता डालकर इस बात की सूचना शहर वासियों को दी गई थी। इस कार्य के लिए पुलिस प्रशासन ने पार्षद जसविंदर सिंह मान, पार्षद जितेंद्र कौर मूंगा तथा पार्षद जीत भाटिया की सेवाओं की प्रशंसा की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।