खेलने गया नौ वर्षीय बच्चा संदिग्ध हालात में लापता
सैली कुलियां निवासी महेश महाजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि बीते रविवार उसका नौ वर्षीय बेटा जीतू कुमार शाम करीब साढ़े सात बजे दोस्तों संग खेलने के लिए गया था लेकिन लौटा नहीं।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 05:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पठानकोट: बच्चों संग खेलने गया नौ वर्षीय बच्चा संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। परिजनों ने बेटे को ना मालूम व्यक्ति द्वारा पकड़कर अपने पास रखने की आशंका जताई है। पिता की शिकायत पर पुलिस थाना-दो की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सैली कुलियां निवासी महेश महाजन ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि बीते रविवार उसका नौ वर्षीय बेटा जीतू कुमार शाम करीब साढ़े सात बजे दोस्तों संग खेलने के लिए गया था, लेकिन लौटा नहीं। दोस्तों व गली-मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की। किसी ने भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पिता ने आशंका व्यक्त की है कि उसके बेटे को किसी ने गैर कानूनी ढंग से अपने पास रखा हुआ है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस लड़के का पता लगा रही है। एसएचओ थाना-दो के इंस्पेक्टर कपिल कौशल ने बताया कि बच्चे के लापता होने के दो दिन बाद मामले की जानकारी दी गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं और कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई पर बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।