बीएससी सेमेस्टर छह की श्रुति कालेज में प्रथम
इसके अलावा स्नेह ठाकुर इंद्रप्रीत सिंह अंकिता बदन साहिल जसप्रीत ग्रेसी नंदिनी रिया मालती मनुस्मृति जसमीत कौर कृतिका आकाश नवीना तरनप्रीत कौर अभिलाषा निवेदिता काजल व पूनम ने डिस्टिक्शन में स्थान हासिल किया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Aug 2022 05:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पठानकोट : आदर्श भारतीय महाविद्यालय पठानकोट का बीएससी सेमेस्टर छह का परिणाम शानदार रहा। प्रिसिपल प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने बताया कि कालेज के 20 विद्यार्थी डिस्टिक्शन में रहे। श्रुति ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा स्नेह ठाकुर, इंद्रप्रीत सिंह, अंकिता, बदन, साहिल, जसप्रीत, ग्रेसी, नंदिनी, रिया मालती, मनुस्मृति, जसमीत कौर, कृतिका, आकाश, नवीना, तरनप्रीत कौर, अभिलाषा, निवेदिता, काजल व पूनम ने डिस्टिक्शन में स्थान हासिल किया।
प्रिसिपल प्रोफेसर सुनीता गुप्ता ने इस कामयाबी का श्रेय कालेज के अध्यापकों विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को दिया। इस मौके पर डाक्टर राजेंद्र गुप्ता, प्रोफेसर कुलदीप गुप्ता, प्रोफेसर रवि रंजन, प्रोफेसर कनिका, प्रोफेसर रोहित, प्रोफेसर अलीशा व अन्य भी उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।