Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चार साल के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का घटाया किराया, यहां देखें नई कीमत

पठानकोट से अमृतसर जाने के लिए पहले ट्रेन का किराया 55 रुपये था। अब उसमें बड़ी कटौती की गई है। इससे यात्रा करने वाले सैंकड़ों यात्रियों को लाभ होगा। लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे देश के करोड़ों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी। यहां पर देखिए कहां से कहां तक जाने के लिए कितना देना होगा किराया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
Punjab Train News: चार साल के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का घटाया किराया। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पठानकोट। पठानकोट से अमृतसर (Pathankot to Amritsar Train) जाने वाली ट्रेन का किराया (Train Ticket Fare) जो 55 रुपये लगता था, उसमें कटौती की गई है। इससे अमृतसर, जालंधर या ऊधमपुर की यात्रा करने वालों को राहत मिली है। रेलवे ने कोविड से पहले पैसेंजर ट्रेनों के पुराने किराए को फिर से बहाल कर दिया है।

हालांकि, रेलवे ने विगत 21 फरवरी को आदेश जारी किया था, लेकिन नई दिल्ली मुख्यालय ने 13 मार्च की देर शाम को लिखित तौर पर इसके आदेश जारी किए। इसके बाद रेलवे ने 14 मार्च को इसे अमलीजामा पहनाया।

रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया बहाल करने के बाद उक्त शहरों में बस और ट्रेन के किराए में पांच गुणा का अंतर हो गया है।

रेलवे की ओर से किराया करने के बाद दैनिक यात्रियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। यात्रियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि रेलवे पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया बहाल करेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अतिरिक्त समय ने कम किया भाजपा और शिअद पर दबाव, दोनों दलों की रणनीति पर है कांग्रेस की नजर

रेलवे ने ऐसा करके देश के करोड़ों दैनिक यात्रियों को राहत प्रदान की है। पठानकोट रेलवे अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च से ही पैसेंजर यात्रियों को पुराने किराए के अनुसार ही टिकटों का वितरण किया जा रहा है।

पठानकोट से ऊधमपुर का ट्रेन किराया

कहां से कहां तक पहले का किराया अब का किराया
पठानकोट से कठुआ 30 10
पठानकोट से सांबा 40 20
पठानकोट से विजयपुर 45 20
पठानकोट से जम्मूतवी 50 25
पठानकोट से ऊधमपुर 70 35

पठानकोट से बस किराया

कहां से कहां तक किराया
पठानकोट से कठुआ 35 रुपये
पठानकोट से सांबा 90 रुपये
पठानकोट से जम्मू 120 रुपये
पठानकोट से ऊधमपुर 180 रुपये
यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu कांग्रेस के चुनाव प्रचार से बनाएंगे दूरी, IPL में करते दिखेंगे कमेंट्री; इस सीट से लड़ने की थी चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।