बॉर्डर पर तरनाह नदी से पाकिस्तानी नाव बरामद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। बमियाल सेक्टर पाकिस्तान से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाव भारत में दाखिल हुई है। बीएसएफ ने नाव को कब्जे में लेकर बमियाल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है। यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील है।
संवाद सहयोगी, बमियाल। बमियाल सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो रेखा पर स्थित तरनाह नदी में पाकिस्तान से संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाव भारत में दाखिल हुई है। इस पर बीएसएफ की बटालियन 121 के अधिकारियों द्वारा नाव को कब्जे में लेकर तुरंत बमियाल पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद, बमियाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
इलाके में चलाया गया सर्च ऑपरेशन
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी अंग्रेज सिंह एवं पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी विजय कुमार की ओर से पुलिस और घातक कमांडो टीम के साथ मौके पर पहुंचकर करीब 2 किलोमीटर के एरिया में सर्च ऑपरेशन अभियान भी चलाया। वहीं खेतों में काम करने वाले किसानों से भी मामले को लेकर पूछताछ की। पुलिस की ओर से लगभग 3 घंटे तक इस एरिया का चप्पा चप्पा चेक किया गया।
पहले ड्रोन एक्टिविटी की घटना भी हो चुकी है
बता दें कि कुछ दिन पहले ड्रोन एक्टिविटी की घटना सामने आ चुकी है। यह भी खुलासा हो चुका है कि इस क्षेत्र में नशा तस्करों की ओर से युवाओं को नशे के धंधे में शामिल करके अपना नेटवर्क चलाया जा रहा है। हालांकि क्षेत्र में पुलिस की ओर से एक विशेष गुप्त अभियान भी चलाया जा रहा है अब भारत पाक सीमा पर बहते नाले से नाव की बरामदगी की घटना के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात सीमा पर बीएसएफ की ओर से सीमा के नजदीक नाले में किसी वस्तु की हलचल देखी गई। जिस पर तुरंत हरकत में आते हुए बीएसएफ की ओर से कार्यवाही की गई एवं नाव को कब्जे में लिया गया।
यह भी पढ़ें- पंजाब में खत्म नहीं हो रही चुनावी रंजिश, वाटर रिसोर्स एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर के घर पर चली गोलियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।