Move to Jagran APP

डीसी दफ्तर में गरमाया कर्मचारियों की बदली का मामला

जिलाधीश कार्यालय मलिकपुर में कर्मचारियों की बदली का मामला गरमाने लगा है।

By JagranEdited By: Fri, 08 Jan 2021 10:43 PM (IST)
डीसी दफ्तर में गरमाया कर्मचारियों की बदली का मामला
डीसी दफ्तर में गरमाया कर्मचारियों की बदली का मामला

संवाद सहयोगी, मलिकपुर :

जिलाधीश कार्यालय मलिकपुर में कर्मचारियों की बदली का मामला गरमाने लगा है। जिलाधीश कार्यालय की तरफ से चार जनवरी 2021 को 32 सीनियर असिस्टेंट और क्लर्क की बदलियां डीसी, एसडीएम और तहसील दफ्तर में की गई थी इन बदलियों के बाद अब डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन जिला पठानकोट में ईए संदीप भारती पर अधिकारियों को गुमराह कर गलत ढंग से बदली करने, मनमर्जी करने और परेशान करने के गंभीर आरोप लगाते हुए अमला शाखा से हटाने की मांग की है। हालांकि संदीप भारती ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों को नकारा है। तो वही 4 जनवरी को सीनियर असिस्टेंट और क्लर्क की बदलियों के हुकम रद न करने और अमला शाखा से संदीप भारती की बदली न करने की सूरत में डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन ने गेट रैली और कलम छोड़ हड़ताल की चेतावनी दी है। यह मामला अधिकारियों के ध्यान में आने के बाद जहां अधिकारी इस पर चुप्पी बनाए हुए हैं तो वहीं यूनियन ने संघर्ष की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के महा सचिव गुरदीप कुमार सफरी का कहना है कि अमला सहायक संदीप भारती की तरफ से अधिकारियों को गुमराह कर गलत ढंग से कर्मचारियों की बदली और तैनाती की गई है तो वही उनकी तरफ से की जा रही मनमर्जी के कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उनका कहना है कि उन्होंने यह पूरा मामला जिलाधीश के ध्यान में लाया है इसके बाद अगर यूनियन की तरफ से रखी गई मांगे 4 जनवरी 2021 को डीसी दफ्तर की तरफ से की गई कर्मचारियों की बदली के हुकम रद करने सहित अमला शाखा के संदीप भारती को नहीं हटाया जाता तो वह रैली, धरना- प्रदर्शन करेंगे।

................

यह बनाई संघर्ष की रूपरेखा-जिलाधीश कार्यालय की तरफ से 10 जनवरी दिन सोमवार तक मांगे नहीं मानी गई तो 11 व 12 जनवरी को दफ्तर का समूह स्टाफ काले बिल्ले लगाकर सुबह 9 से 11 बजे तक गेट रैली करेगा। 13 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक गेट रैली व समूह दफ्तर में जाकर भंडी प्रचार किया जाएगा। 14 जनवरी को कलम छोड़ हड़ताल, 15 जनवरी को सभी दफ्तरों में सुबह 9 से 11 बजे तक हंगामी गेट रैली, 18 जनवरी को समूह स्टाफ सामूहिक छुट्टी लेकर स्टेट बॉडी के साथ मिलकर गेट रैली व धरना प्रदर्शन करेगा। इसके साथ अगली रणनीति स्टेट बाडी की अगवाई में की जाएगी।