Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को धमकाने के आरोपित शिवसेना नेता पर केस

सिविल अस्पताल पठानकोट में तैनात एक डाक्टर से अभद्र व्यवहार करने के मामले में शिवसेना नेता पर केस दर्ज किगया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 06:09 PM (IST)
Hero Image
ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को धमकाने के आरोपित शिवसेना नेता पर केस

संवाद सूत्र, पठानकोट : सिविल अस्पताल पठानकोट में तैनात एक डाक्टर से अभद्र व्यवहार करने तथा उसे उठवा देने की धमकी देने के आरोप में जिला पुलिस ने शिवसेना नेता जिदी प्रधान पर केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपित फरार बताया जा रहा है।

पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत में डा. अर्पण कुमार ने आरोप लगाया है कि वह सिविल अस्पताल पठानकोट में बतौर एमबीबीएस डाक्टर तैनात है। रविवार रात 10 बजे के करीब वो ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान बलवीर कुमार निवासी शाहपुर नाम का एक मरीज उसके पास इलाज के लिए आया। मरीज के पेट में दर्द हो रही थी। इस पर मरीज को जांच करने के बाद उसे पर्ची पर दवाइयां लिखकर भेज दिया गया। परंतु उसके कुछ ही समय बाद जिदी प्रधान अन्य युवकों को साथ लेकर उसके ड्यूटी रूम में जबरन आ घुसा और आते ही उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। जब उन्हें ऐसा करने से मना किया गया तो उसकी ओर से धमकाया गया तथा कहा गया कि वे उसे अभी यहां से उठवा देगा। डाक्टर की शिकायत पर जिला पुलिस ने जिदी पर धारा 186, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें