Move to Jagran APP

सीएचसी घरोटा का स्टाफ बाहर तैनात, जनता त्रस्त

कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 23 Jul 2020 03:20 PM (IST)
Hero Image
सीएचसी घरोटा का स्टाफ बाहर तैनात, जनता त्रस्त

संवाद सहयोगी, घरोटा : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। इससे करीब 80 से अधिक गांवों के लोगों को उपचार के लिए दर-दर ठोकरें खाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ब्लॉक समिति सदस्य राणा राजिद्र सिंह, पूर्व समिति सदस्य अजमेर सिंह, सुरेश कुमार, रामा यूथ क्लब प्रधान दविद्र सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, एसडीओ जनक राज, सरपंच रविद्र सिंह, शिव सेना नेता दर्शन कुमार, पूर्व सरपंच सुखजिद्र सिंह, किसान नेता सुरजीत सिंह ने इसके प्रति रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन की पिछले चार महीने से बाहर ड्यूटी लगने के चलते एक्सरे नहीं हो रहे। इसी प्रकार गायनी विशेषज्ञ तथा डेंटल डॉक्टर की ड्यूटियां भी कोरोना महामारी टेस्टिग में लगने से दांतों का उपचार करवाने आ रहे लोग महीनों से इधर उधर भटक रहे हैं। महिला रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी भी बाहर होने से महिला रोगों से भी पीड़ित परेशान हो रहे हैं। यहां दो लैब टेक्नीशियन हैं, जिनमें से एक की ड्यूटी बाहर लगी हुई है, जबकि एलटी की कोरोना में लगने से टीबी टेस्ट, एएनसी, वायोकैमिस्ट्री टेस्ट प्रभावित हो रहे है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गायनी, डेंटल, एलटी, एक्सरे टेक्नीशियन कर्मचारियों की ड्यूटियों को काटकर कार्यस्थल पर तैनात नहीं किया गया तो वह संघर्ष को विवश होंगे।

वहीं, सिविल सर्जन डॉक्टर भूपिद्र सिंह ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आ गया है, जल्द ही कार्रवाई कर लोगों को राहत दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।