Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वंदे मातरम एक्सप्रेस की कैंट स्टेशन पर ठहराव की मांग

जिला यूथ व्यापार मंडल पठानकोट की तरफ से प्रधान आशीष शर्मा व चेयरमैन विक्की वर्मा की देखरेख में बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत बैठक की गई। बैठक में मंडल के सीनियर आग्र्रेनाइज सेक्रेटरी सीएम नीपूण गुप्ता व कानूनी सलाहकार एडवोकेट मतिद्र महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Jul 2019 06:11 PM (IST)
Hero Image
वंदे मातरम एक्सप्रेस की कैंट स्टेशन पर ठहराव की मांग

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला यूथ व्यापार मंडल पठानकोट की तरफ से प्रधान आशीष शर्मा व चेयरमैन विक्की वर्मा की देखरेख में बजट पर चर्चा कार्यक्रम के तहत बैठक की गई। बैठक में मंडल के सीनियर आग्र्रेनाइजर सेक्रेटरी सीएम निपुण गुप्ता व कानूनी सलाहकार एडवोकेट मतिद्र महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मंडल सदस्यों ने चर्चा करते हुए जिला पठानकोट के व्यापार और व्यापारी हित में सरकार को कदम उठाने की मांग की। निपुण गुप्ता ने मंडल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही 19 से 40 वर्ष के छोटे व्यापारियों के लिए जो पेंशन की व्यवस्था की गई है उसकी आयु सीमा 40 से 50 वर्ष करने की केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि इंकम टैक्स की स्लैब 8 लाख रुपये किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि वंदे मातरम हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल दिल्ली से कटरा तक शुरू होने वाला है परंतु उसका पठानकोट कैंट स्टेशन पर ठहराव नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों में दिल्ली से कटरा तक सफर तय करने वाली इस ट्रेन का ठहराव यदि पठानकोट में होता है तो इसका सीधा फायदा पठानकोट के व्यापारियों को होगा। इस मौके पर प्रधान आशीष शर्मा, चेयरमैन विक्की वर्मा, चीफ पैट्रन नवजोत नैयर, महासचिव सौरभ बहल, प्रैस सचिव संदीप धवन, उपाध्यक्ष अर्जुन महाजन, पीआरओ सुमित ओवराय आदि उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें