बीते साल जनवरी से अब तक 300 रुपये बढ़ चुके हैं गैस के दाम, गृहणियों में रोष
सरपंच गीता ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रही है। इससे गरीब लोगों को ज्यादा परेशानियां पेश आ रहीं हैं जबकि केंद्र सरकार की ओर से हर बार यह दावा किया जाता है कि सरकार लगातार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
संवाद सहयोगी, माधोपुर: जनवरी 2021 से लेकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। एक बार फिर घरेलू गैस के दाम बढ़ने से गृहणियों में सरकार के प्रति खासा रोष व्याप्त है। महिलाओं का कहना है कि किराना और सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं, अब केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में फिर से करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी कर रसोई के बजट को पूरी तरह गड़बड़ा दिया है। इसके चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। गरीबों को हो रही ज्यादा परेशानी: सरपंच गीता ठाकुर
सरपंच गीता ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रही है। इससे गरीब लोगों को ज्यादा परेशानियां पेश आ रहीं हैं, जबकि केंद्र सरकार की ओर से हर बार यह दावा किया जाता है कि सरकार लगातार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। निश्शुल्क सिलेंडर देने का क्या फायदा: मनिंद्र कलेर