Move to Jagran APP

बीते साल जनवरी से अब तक 300 रुपये बढ़ चुके हैं गैस के दाम, गृहणियों में रोष

सरपंच गीता ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रही है। इससे गरीब लोगों को ज्यादा परेशानियां पेश आ रहीं हैं जबकि केंद्र सरकार की ओर से हर बार यह दावा किया जाता है कि सरकार लगातार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 10:45 PM (IST)
Hero Image
बीते साल जनवरी से अब तक 300 रुपये बढ़ चुके हैं गैस के दाम, गृहणियों में रोष

संवाद सहयोगी, माधोपुर: जनवरी 2021 से लेकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। एक बार फिर घरेलू गैस के दाम बढ़ने से गृहणियों में सरकार के प्रति खासा रोष व्याप्त है। महिलाओं का कहना है कि किराना और सब्जियों के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं, अब केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस के दामों में फिर से करीब 50 रुपये की बढ़ोतरी कर रसोई के बजट को पूरी तरह गड़बड़ा दिया है। इसके चलते आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। गरीबों को हो रही ज्यादा परेशानी: सरपंच गीता ठाकुर

सरपंच गीता ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रही है। इससे गरीब लोगों को ज्यादा परेशानियां पेश आ रहीं हैं, जबकि केंद्र सरकार की ओर से हर बार यह दावा किया जाता है कि सरकार लगातार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है। निश्शुल्क सिलेंडर देने का क्या फायदा: मनिंद्र कलेर

जिला परिषद सदस्य मनिंद्र कलेर ने कहा कि लगातार रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं। एक बार फिर से लोग खाना बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जाएंगे। कहा कि गरीब महिलाओं को सरकार की ओर से उज्जवला योजना के तहत निश्शुल्क सिलेंडर दिए गए हैं, अब उनके लिए इतने ऊंचे दामों में सिलेंडर भरवाना कैसे मुमकिन हो पाएगा, इस पर भी सरकार को विचार करना चाहिए।

फोटो कमलजीत व रजनी

गरीब पहले ही दो वक्त का खाना मुश्किल से खा रहे

जिला परिषद मेंबर कमलजीत कौर का कहना है कि सरकार को रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी वापस लेनी चाहिए, ताकि गरीब लोग लकड़ी की अपेक्षा गैस पर खाना बना सकें। रजनी कुमारी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में गरीब लोग पहले ही दो वक्त का खाना बहुत मुश्किल से खा रहे थे, उस पर यह रसोई गैस के बढ़ते दामों ने उनकी मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। जनवरी 2021 से अब तक 300 रुपये से ज्यादा गैस के दाम बढ़ चुके हैं। ऐसे में गरीब वर्ग कैसे अपना गुजारा करेगा। सरकार को गैस के दाम कम करने चाहिए ताकि गैस खरीदना हर किसी की पहुंच में हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।