Pathankot: कैंट व सिटी स्टेशन पर GRP ने खंगाला चप्पा-चप्पा, सादे कपड़ों में तैनात जवान; जानिए आखिर क्या है मुस्तैदी की वजह
Pathankot News पंजाब के पठानकोट कैंट और सिटी स्टेशन पर जीआरपी आरपीएफ व जिला पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से जहां चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौकों व बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं स्टेशन पर आने व जाने वाले लोगों के पहचान पत्र भी चेक किए जा रहे हैं ताकि स्थिति कंट्रोल में रहे।
By Purshotam SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 03 Dec 2023 01:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पठानकोट। सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जहां जिला पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। वहीं, तीन राज्यों का संगम स्थल होने की वजह से शहर के कैंट व सिटी रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ व जिला पुलिस की टीमें संयुक्त रुप से जहां चेकिंग अभियान चला रही हैं।
सादे कपड़ों में जवान तैनात
वहीं, तीनों ने सादे कपड़ों में जवानों की तैनाती की है जो स्टेशन पर आने वाले हरेक व्यक्ति पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौकों व बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। शहर में प्रवेश होने वाले चौपहिया व दो पहिया वाहनों पर भी पुलिस जवान पैनी निगाह रखे हुए हैं ताकि कोई भी शरारती तत्व शहर की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध न लगा सके।
यह भी पढ़ें: भारत को युद्ध में हराना पाकिस्तान के बस की नहीं, ड्रग्स के जरिए युवा पीढ़ी को कर रहा टारगेट: बनवारीलाल पुरोहित
ट्रेनों को विशेष तौर पर किया जा रहा चैक
रविवार को सिटी व कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सरां के नेतृत्व में टीम ने एंटीसेबोटिज टीम के साथ मिल कर जम्मूतवी से आने व जाने वाली ट्रेनों को विशेष तौर पर चैक किया गया। ट्रेनों को अंदर भी एंटीसेबोटिज टीम की सहायता से विशेष तौर पर चैक किया गया। चेकिंग के दौरान जम्मूतवी से अहमदाबाद जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस को चैक किया गया।
इसके बाद संबल से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस तथा पठानकोट से अमृतसर जाने वाली रावि एक्सप्रेस को चैक किया गया। इस दौरान पार्सल घर, साइकिल स्टैंड, टिकट खिड़की व प्लेटफार्म एरिया को चैक किया गया। यात्रियों से अपील की गई कि अगर कोई शक वाला व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस या रेलवे अधिकारी को दे ताकि समय रहते उसका पता लगाया जा सके।
सर्दियों में शरारती तत्व हो जाते हैं सक्रिय
जीआरपी पठानकोट के थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सरां ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप भी बढ़ेगा जिसमें शरारती तत्व थोड़ा सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने तथा रेलवे स्टेशनों पर किसी किस्म की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ के साथ मिल कर सुबह-शाम चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जहां ट्रेनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।