श्रीमद्भागवत कथा के उपल्क्ष्य में कलश यात्रा निकाली
यह कलश यात्रा गांव अजीजपुर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शनि मंदिर अजीजपुर में संपन्न हुई। इस मौके पर सरपंच ठाकुर बलबीर सिंह रामेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान महायज्ञ 16 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा।
संवाद सहयोगी, सुजानपुर: सुजानपुर के निकटवर्ती गांव अजीजपुर खदावर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के उपलक्ष्य में गांव में कलश यात्रा आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी शिवानंद महाराज, विशेष अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू उपस्थित हुए। यह कलश यात्रा गांव अजीजपुर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शनि मंदिर अजीजपुर में संपन्न हुई। इस मौके पर सरपंच ठाकुर बलबीर सिंह, रामेश्वर सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान महायज्ञ 16 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगा। इसमें रोजाना गांव की रामलीला ग्राउंड में सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक तथा रात को 8:00 से 11:00 बजे तक स्वामी शिवानंद महाराज प्रवचनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।
इस अवसर पर सरपंच बलवीर सिंह, रामेश्वर सिंह, समिति मेंबर सुग्रीव सिंह, गौतम सलारिया, कौशल सिंह शम्मी, मुकेश शर्मा, रघु शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।