महाराणा प्रताप क्षत्रियों के ही नहीं सारे राष्ट्र के सिरमौर: कुंवर विक्की
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उस मुगल सियासत के खिलाफ संघर्ष किया जिसने हिदोस्तान के टुकड़े करने का बीड़ा उठाया था। मगर महाराणा प्रताप कभी झुके नहीं।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 04:54 PM (IST)
संवाद सहयोगी, घरोटा: वीर शिरोमणि शूरवीर महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के उपलक्ष्य में महाराणा प्रताप यूथ क्लब सम्मूचक्क द्वारा अध्यक्ष ठाकुर बावू राम की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा राजपूत महासभा लोकसभा हलका गुरदासपुर के प्रधान कुंवर संतोख सिंह, जिला प्रधान राम सिंह मजीठी, शिव सेना बाल ठाकरे के जिला अध्यक्ष शिवम ठाकुर विशेष रूप में शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्र नायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की स्मृति में हवन यज्ञ करवाया। उपरांत मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों ने ज्योति प्रज्जवलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप की अश्व सवार प्रतिमा को दूध से स्नान करवा समारोह का आगाज किया। कुंवर रविदर सिंह विक्की ने कहा कि युग पुरुष महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धा राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। महाराणा प्रताप क्षत्रियों के ही नहीं सारे राष्ट्र के सिरमौर हैं। उन्होंने कहा कि आज देश का दुर्भाग्य है कि हमारे बच्चों को स्कूलों में अकबर द ग्रेट पढ़ाया जाता है। मगर वास्तविकता यह है कि अकबर नहीं महाराणा प्रताप महान थे, जिसने समाज के सारे वर्गों के स्वाभिमान की सुरक्षा करते हुए अपना बलिदान देकर सारी मानवता को यह संदेश दिया कि सेवा, समर्पण, त्याग व बलिदान का दूसरा नाम है क्षत्रिय। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उस मुगल सियासत के खिलाफ संघर्ष किया, जिसने हिदोस्तान के टुकड़े करने का बीड़ा उठाया था। मगर महाराणा प्रताप कभी झुके नहीं। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह ऐसे राष्ट्र नायक को अपना रोल माडल बनाए। कुंवर संतोख सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास त्याग व बलिदानों से भरा पड़ा है। शिवम ठाकुर व ठाकुर राम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर सभी देशवासियों को यह संकल्प लेना होगा की कोई भी देशविरोधी ताकतें हमारे आपसी भाईचारे को तोड़ने ना पाए। अंत में प्रधान बावू राम ने आए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नंबरदार वरिदर सिंह विक्की, पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह, भूपिदर सिंह, संजीव डोगरा, अनिल सिंह, कन्नू ठाकुर, अभिनव ठाकुर, कैप्टन देस राज, कुलविदर सिंह, अभी ठाकुर, ध्रुव ठाकुर, रविदर सिंह, मनदीप जसरोटिया, दलजीत सिंह, रंजीत सिंह, सिमरदीप सिंह, ऋतिक ठाकुर, नंदू ठाकुर, केशव ठाकुर, मनु सलारिया आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।