Move to Jagran APP

पंजाबी साहित्य सृजन प्रतियोगिता 26 अगस्त को

इस संबंधी जिला भाषा अधिकारी डाक्टर सुरेश मेहता ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों की उम्र प्रविष्टि भेजने की तिथि तक 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 05:50 PM (IST)
Hero Image
पंजाबी साहित्य सृजन प्रतियोगिता 26 अगस्त को

संवाद सहयोगी, पठानकोट: भाषा विभाग के मार्गदर्शन और निर्देशन में पंजाबी साहित्य सृजन प्रतियोगिता 26 अगस्त को अमन भल्ला कालेज आफ एजुकेशन कोटली में आयोजित की जा रही है। इसमें कक्षा 10 तक के छात्र सरकारी और निजी में पढ़ रहे हैं स्कूल भाग लेंगे। इस संबंधी जिला भाषा अधिकारी डाक्टर सुरेश मेहता ने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों की उम्र प्रविष्टि भेजने की तिथि तक 17 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। संबंधित प्रमाण पत्र स्कूल प्रमुख द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताएं कहानी, निबंध, कविता रचना और कविता गायन के लिए होंगी। कहानी, निबंध और कविता का विषय मौके पर ही दिया जाएगा। उपरोक्त चार श्रेणियों में से प्रत्येक स्कूल एक श्रेणी में अधिकतम 2 छात्र भेज सकता है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 1000 रुपये, 750 रुपये और 500 रुपये का नकद पुरस्कार और भाषा विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगी। सभी स्कूलों ने जल्द से जल्द अपनी प्रविष्टियां भाषा विभाग पठानकोट के ईमेल पर भेज दी हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।