Move to Jagran APP

भारत को युद्ध में हराना पाकिस्तान के बस की नहीं, ड्रग्स के जरिए युवा पीढ़ी को कर रहा टारगेट: बनवारीलाल पुरोहित

पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को पठानकोट के सरकारी ऑडिटोरियम में विलेज डिफेंस कमेटी में कहा कि पाकिस्तान युद्ध में हमें सीधे तौर पर कभी भी नहीं हरा सकता। उसकी मंशा है कि वह हमारी युवा पीढ़ी को ड्रग्स की धकेल कर हमारे भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रहे है ताकि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो सके।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 05:05 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान हमें युद्ध में कभी भी नहीं हरा सकता-बनवारीलाल पुरोहित
जागरण संवाददाता, पठानकोट। पाकिस्तान युद्ध में हमें सीधे तौर पर कभी भी नहीं हरा सकता (Pakistan not Capable to defeat India in War)। उसकी मंशा है कि वह हमारी युवा पीढ़ी को ड्रग्स की धकेल कर हमारे भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रहे है ताकि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो सके। यह बात पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने शुक्रवार को पठानकोट के सरकारी ऑडिटोरियम में विलेज डिफेंस कमेटी के पदाधिकारियों व विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से आयोजित एक कार्यक्रम दौरान कही।

इस दौरान उनके साथ चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा, डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव, डीआई बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने पिछले दिनों जिले में आए बाढ़ में बढ़िया कार्य करने वाले वीडीसी सुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह, श्रवण सिंह,नानक सिंह व सुरेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र देकर नवाजा।

23 जिलों में लोगों के साथ की बात 

गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि अपना कार्यभार संभाले हुए करीब सवा दो साल का समय हो गया है।इसी बीच प्रदेश के सभी 23 के 23 जिलो में लगभग दो बार विजिट करके प्रदेश की स्थिति का हाल जान रहा हूं।करीब एक साल से अब ज्यादा ध्यान सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़े छह जिलों पर आंबटित कर रह रहा हूं।कारण, उक्त जिलों में जहां ड्रग्स का कारोबार ज्यादा होता है, वहीं इन जिलों में इलीगल माइनिंग होती है जो चिंता का विषय है।

हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर

इन दोनों कार्यों पर नकेल कसने के उद्देश्य से ही विलेज डिफेंस कमेटियों का गठन किया गया।जिसके पीछे एक ही मंशा थी कि पड़ोसी देश से आने वाली ड्रग्ज सप्लाई पर रोक लगाई जा सके। विलेज डिफेंस कमेटियों की बजाय सुरक्षा एजेसिंयों की भी तैनाती की जा सकती थी, लेकिन, वह बाहरी होने के कारण उन्हें इस पर ज्यादा मेहनत करनी पड़ती। क्योंकि, गांव के लोगों को अपने गांव के लोगों की ज्यादा पहचान होती है कि कौन बंदा रातो-रात अमीर हो गया और कौन बंदा गलत लोगों को शेल्टर देता है।

ड्रोन से ड्रग्ज भेजता है पाकिस्तान

कमेटियों का गठन हाेने के बाद काफी हद तक इसमें सफलता भी मिली है। कहा कि दुख के साथ कहना पड़ता है कि पड़ोसी देश के संपर्क में हमारे कुछ लोग भी हैं। कारण, वह ड्रोन से ड्रग्ज तो भेजता हैं, लेकिन, उसे हैंडल तो अपने देश के ही कुछ गद्दार करते हैं।बस उन्हीं पर नजर रखने की जरुरत है जिसके लिए बीएसएफ, सेना और पुलिस के साथ-साथ विलेज डिफेंस कमेटियां आपसी तालमेल से कार्य कर रही हैं।

किसी को भी बख्सने की इजाजत न दी जाए

कहा कि पिछली मीटिंग में एक बात सामने आई थी कि बीएसएफ और पुलिस में आपसी तालमेल की कमी थी जो इस बार दूर हो गई है।बीएसएफ, सेना व पुलिस के अधिकारी अब पूरी तरह से तालमेल होने की बात कर रहे हैं जो माफिया पर नकेल कसने में शुभ संकेत है। कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। ऐसा नहीं है कि अमीर के लिए कुछ है और गरीब के लिए कुछ। उन्होंने मंच से ही डीजीपी गौरव यादव से कहा कि अगर कोई थानेदार ड्रग्ज या इलीगल माइनिंग के खिलाफ कार्य करता है तो उसके साथ चट्टान की तरह खड़े हो जाएं। उन्हें लगे कि अधिकारी उनके साथ खड़े हैं।गलत कार्य के लिए किसी को भी बख्सने की इजाजत न दी जाए।

बीएसएफ, सेना व पुलिस अपना कार्य कर रही

कहा कि बीएसएफ, सेना व पुलिस तो अपना कार्य कर रही है। इसके साथ-साथ हरेक देशवासी को देश भक्ति के लिए कार्य करते हुए सहायता करनी चाहिए।अगर आपको कोई संदिग्ध या धंधे में संलिप्त व्यक्ति नजर आता है या जानकारी है तो उसकी तुरंत प्रभाव से जानकारी दें।आपका नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। अगर लगता है कि यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही तो आप गवर्नर के नाम का पत्र भी भेज सकते हैं। पत्र से जानकारी प्राप्त करके वह संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेज देंगे।

प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत

गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि उनका सवा दो साल का कार्य बीतने को है।करीब पौने तीन साल का रह गया है। वह प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए आए थे। अगर वह पूरा हुआ तो लगेगा कि वह कुछ करके गए हैं, जिसमें पुलिस, बीएसएफ व सेना के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के सहयोग की जरूरत है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।