कैंट रेलवे स्टेशन में 14 प्वाइंटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ीन राज्यों के संगम स्थल पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर हर आने व जाने वाले यात्री की हरकतों पर सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 10:38 PM (IST)
विनोद कुमार, पठानकोट
तीन राज्यों के संगम स्थल पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर हर आने व जाने वाले यात्री की हरकतों पर सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन के सभी मुख्य प्वाइंटों को कवर करते हुए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। टेंडर पारित होने के बाद ठेकेदार को वर्क अलाट भी कर दिया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा व जम्मू के लिए रोजाना 60 से अधिक रेलगाड़ियों का आवागमन यहां से होता है। इतना ही नहीं पठानकोट सिटी की उपेक्षा सभी रेलगाड़ियां कैंट शिफ्ट होने के कारण औसतन तीन से चार हजार यात्री अपने गंतव्य की और सफर करते हैं। इन सभी यात्रियों पर नजर रखने के लिए तीसरी आंख आरपीएफ के लिए सहायक सिद्ध होगी। वैसे तो काम इसी हफ्ते शुरू हो जाना था, परंतु प्लेटफार्मो को चौड़ा करने के चल रहे काम की वजह से अभी बीस-पच्चीस दिन ओर लग जाएंगे। जीआरपी ने अपने स्तर पर लगाए हैं 16 सीसीटीवी कैमरे ढाई साल पहले जब पठानकोट एयरपोर्ट पर आंतकी हमला हुआ था तो जीआरपी प्रशासन ने अपने स्तर कैंट स्टेशन पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। उक्त सीसीटीवी पर जीआरपी का कंट्रोल है और जवान वहीं से स्टेशन पर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में 14 अन्य स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद स्टेशन परिसर का कोई भी ऐसा एरिया नहीं बचेगा जहां नजर न पड़े। सीसीटीवी से लैस होने के बाद स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हो जाएगी। तीन राज्यों का संगम स्थल है कैंट स्टेशन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कैंट की भांति सिटी स्टेशन पर भी सीसीटीवी लगाने की मंजूरी हो चुकी है। लेकिन, सिटी की बजाय अधिकतर गाडि़यों का कैंट में ठहराव होने के कारण कैंट पर पहले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि कैंट स्टेशन पर आने वाली गाडि़यां तीन राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के यात्रियों को आपस में जोड़ती हैं और सुरक्षा की दृष्टि से इसे
अतिसंवेदनशील माना जाता है इसी कारण जहां पर पहले सीसीटीवी लगाए जाने हैं। कंट्रोल रूप से रखी जाएगी नजर कैंट रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी लगाने से भविष्य में रेलवे की सुरक्षा को मजबूत करने में बहुत लाभ होगा। सीसीटीवी लगने के बाद कंट्रोल रूम में बैठा जवान पूरे रेलवे परिसर पर आसानी से नजर रख सकेगा। वर्तमान में कई ऐसे प्वाइंट हैं जहां पर जवान का पहुंचना मुनासिब नहीं होता, लेकिन सीसीटीवी के जरिए जवान तुरंत उक्त जगह पर पहुंच जाएगा। कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारी को जिस जगह पर संदिग्ध के दिखने का शक होगा वह वहीं से अपने जवानों को वॉकी-टाकी व पोस्ट पर लगे फोन से सूचित कर देगा। इस दौरान परिसर में ड्यूटी कर रहे जवान भी सीधे स्पोर्ट वाले स्थान पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रख सकेंगे। इतना ही नहीं संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी की सहायता से रोजाना उन प्वाइंट को चेक करना भी आसान होगा। इस तरह स्टेशन परिसर में आने वाले हरेक यात्री की सुरक्षा को पुख्ता बनाने में सीसीटीवी अहम योगदान देगा। सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली कंपनी को वर्क अलाट हो गया है। प्लेटफार्म पर चल रहे काम की वजह से इसमें कुछ दिन देरी हो सकती है, परंतु यह पक्का है जारी वित्तीय वर्ष में कैंट स्टेशन को सीसीटीवी से लैस कर दिया जाएगा। यशवंत मीणा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर टेलीकाम, रेलवे स्टेशन पठानकोट।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।