पठानकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, सरगना दबोचा
पठानकोट पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया है। इस रैकेट ने देशभर में लोगों को अपना निशाना बनाया है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए ढाई लाख रूपए की नकदी और तीन पीओएस मशीनें भी जब्त की है। वहीं अभी बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 15 Sep 2023 08:18 PM (IST)
पठानकोट, जागरण संवाददाता: पठानकोट पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट ने देशभर में लोगों को अपना निशाना बनाया था। इस छापेमारी ने पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित से ढाई लाख रूपए की नकदी और तीन पीओएस मशीनें भी जब्त की है।
कई लोगों को पहले ही अपना शिकार बना चुका है रैकेट
पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट सेक्सटॉर्शन (नग्न तस्वीरों को प्रकाशित करने की धमकी देना) के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने प्राथमिक जांच में माना है कि उनका नैटवर्क देश भर में और उनकी ओर से बड़ी संख्या में लोगों को इसका शिकार बनाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार, फिर अभिभावकों संग गाली-गलौज; शिक्षा विभाग पहुंचा स्कूल टीचर का पूरा मामला
एक व्यक्ति की शिकायत पर हुआ खुलासा
पकड़े गए आरोपित की पहचान 45 वर्षीय अकबर निवासी नेहदा, जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से आरोपित के खिलाफ धारा 385, 417, 420, 507, 120 बी, 66 डी, 67, 67 ए आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की ओर से परमानंद के समीप रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत के बाद इस सारे मामले का खुलासा किया गया है।
एसएसपी पठानकोट हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि इस ऑपरेशन की शुरुआत पठानकोट पुलिस की साइबर सेल में दर्ज एक शिकायत से शुरू की गई थी। डीएसपी मुख्यालय नछत्तर सिंह के मार्गदर्शन में साइबर और आईटी सेल के प्रभारी एसआई दिलप्रीत कौर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें- Punjab News: दरिंदों ने ढाबे पर लड़की को गाड़ी से बाहर खींचा, अश्लील हरकतें की; विरोध में परिवार को भी पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।