Pathankot News: PUNBUS कर्मियों ने दो घंटे तक रखा चक्का जाम, प्रबंधक के खिलाफ जताया विरोध; यात्री परेशान
Pathankot News पंजाब के पठानकोट में पनबस कर्मियों ने प्रबंधक के खिलाफ दो घंटे तक विरोध किया। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पनबस कर्मियों ने जनरल मैनेजर पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी तानाशाही करके कर्मियों को जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं। इसके रोष स्वरूप पनबस कर्मी ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुए हैं।
By Purshotam SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 03:49 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पठानकोट। पनबस कर्मियों ने शुक्रवार को दो घंटे तक हड़ताल कर प्रबंधक के खिलाफ विरोध जताया। इस बीच पनबस कर्मी डिपो के मुख्य गेट के समक्ष खड़े हो गए और किसी भी बस को न तो अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। पनबस कर्मियों ने जनरल मैनेजर पर अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी तानाशाही करके कर्मियों को जानबूझ कर परेशान कर रहे हैं। इसके रोष स्वरूप पनबस कर्मी ऐसा कदम उठाने को मजबूर हुए हैं।
कर्मियों ने दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक पूरी तरह से चक्का जाम रखा। दो घंटे तक सरकारी बस सेवा प्रभावित होने के कारण पठानकोट से जालंधर, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू व हिमाचल प्रदेश आदि क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे पहले पनबस कर्मी शाखा प्रधान जितेंद्र सिंह और सेंटर बाडी सदस्य राज कुमार के नेतृत्व में इकट्ठे हुए।
प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी
टीम ने प्रबंधक को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद सभी कर्मी डिपो के मेन गेट पर पहुंचे और दो घंटे की हड़ताल की बात कहते हुए प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी शाखा प्रधान जितेंद्र सिंह, सेंटर बाडी सदस्य राज कुमार व मुकेश तरनाच ने कहा कि प्रबंधक अपनी मर्जी से बसों को चलाने की बात करते हैं।लोकल रूट पर भेजा जा रहा
अमृतसर रूट पर वह अपनी मर्जी से बसों को भेजते हैं, जिससे जहां यात्रियों को दिक्कतें आती है, वहीं उन्हें भी लांग रूट से आने के बाद लोकल रूट पर भेजा जा रहा है। इस पर जब वह बात करते हैं तो जवाब मिलता है कि आठ घंटे की ड्यूटी करनी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए प्रबंधक ने पिछले दिनों फरीदकोट, बठिंडा व डबवाली के लिए बस सेवा शुरू की थी जो एक दिन दूसरी साइड और एक दिन इस तरफ से चलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Punjab: HC ने CBI को दिया भूमि विवाद मामले की जांच करने का आदेश, कटघड़े में घिरे सिविल जज और पंजाब पुलिस
लेकिन, जिस दिन बस वहां से आती है, उसी दिन उसे वापस भेज देते हैं, जिस कारण उक्त बस का ज्यादा रिस्पांस नहीं मिल रहा। अगर कोई बात करते हैं तो उन पर रिकवरी डाल कर परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह दो घंटे के लिए हड़ताल पर बैठे हैं, अगर प्रबंधक ने अपने रवैया में बदलाव न किया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।