Punjab News: ड्रग्स-हथियार और नकली करेंसी पर लगेगी लगाम, पाक को मुंहतोड़ जवाब देंगे एंटी ड्रोन; पढ़ें इनकी खासियत
पाक द्वारा पंजाब में ड्रोन के माध्यम से भेजी जा रही नशीली वस्तुएं हथियार और करेंसी पर लगाम लगाया जा सकेगा। क्योंकि इनका मुकाबला करने के लिए एंटी ड्रोन को लाया गया है। इन ड्रोन के माध्यम से पाक के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद किया जा सकेगा। सीमावर्ती जिलों के 25 फीसदी एरिया में एंटी ड्रोन लगाए जाने का परीक्षण सफल हो चुका है।
रोहित कुमार, चंडीगढ़। पंजाब की सीमा पार से आने वाले ड्रोन का मुकाबला एंटी ड्रोन कर रहे है। सीमा पार से ड्रोन के जरिए ड्रग्स, हथियार-बारूद और नकली करेंसी भेजी जाती है।
इस साल जनवरी 2024 से लेकर 9 जुलाई के बीच पंजाब (Punjab News) की पाकिस्तान सीमा पर 126 ड्रोन मार गिराए हैं। जबकि 2023 में सीमा पर 303 से ज्यादा ड्रोन गतिविधियां देखी गई।इनमें से दिसंबर 2023 तक 111 ड्रोन को रिकवर किया गया। सीमावर्ती जिलों के 25 फीसदी एरिया में एंटी ड्रोन लगाए जाने का परीक्षण सफल हो चुका है। पिछले साल के मुकाबले ड्रोन गतिविधियों में कमी आने लगी है।
इस साल अभी तक की पहली छमाही में 150 के करीब ड्रोन गतिविधियां देखी गई जिन में से 126 ड्रोन पकड़े गए हैं। साफ है कि अब एंटी ड्रोन के जरिए इन्हें काबू करने से सीमा पार से होने वाली गतिविधियां सफल रहीं हो रही हैं।
हेरोइन भेजने के मामलों में चार फीसदी हुई वृद्धि
पाकिस्तान से लगती 553 किलोमीटर लंबी पंजाब की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से 2022 की तुलना में 2023 में ड्रोन से हेरोइन भेजने के मामलों में चार गुणा वृद्धि दर्ज की गई थी।वर्ष 2022 में जहां कुल 21 ड्रोन बरामद किए गए। वहीं, 2023 में अब तक 111 ड्रोन बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन एंटी ड्रोन सिस्टम लगने से ड्रोन गतिविधियों में ओर कमी आएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।