Move to Jagran APP

Punjab News: बाइक सवार युवकों ने गाड़ी पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, तलवारों से किया हमला, दो गंभीर रूप से घायल

Punjab News पुलिस ने एक पक्ष के जगतेज और दूसरे पक्ष के सुरिंदर उर्फ मंगा दोनों निवासी रेरू पिंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और दोनों ही फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने देर शाम दोनों पक्षों के कुछ युवकों को राउंडअप कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं दिखाई।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 05 Aug 2024 09:37 PM (IST)
Hero Image
Punjab Crime: बाइक सवार युवक ने कार पर बरसाईं गोलियां।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पठानचौक के पास सोमवार दोपहर 2 बज कर 51 मिनट पर खड़ी एक थार गाड़ी में सवार दो युवकों पर मोटरसाइकिलों पर आए कुछ युवकों ने हमला कर दिया। दो मिनट 18 सेकेंड में हुई सारी वारदात में हमला करने वालों ने दातर व खंडे से गाड़ी में सवार युवकों पर वार किए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान गाड़ी में सवार एक युवक ने गोलियां चलाईं, जिससे हमलावर मौके से फरार हो गए। इस दौरान दो युवक घायल हो गए, जिसमें से एक गंभीर था जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन दूसरा घायल फरार हो गया।

पुलिस के आने पर भागे हमलावर

वहीं, थार गाड़ी में भी तोड़फोड़ की जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। झगड़े के बाद दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। जहां पर वारदात हुई वहां से 50 मीटर की दूरी पर पुलिस का नाका रहता है और गोली चलने की आवाज पर जब नाके पर खड़े पुलिस कर्मी पहुंचे तो सारे फरार हो चुके थे।

खोल और बाइक बरामद

देर शाम पुलिस ने एक पक्ष के जगतेज और दूसरे पक्ष के सुरिंदर उर्फ मंगा दोनों निवासी रेरू पिंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपित रिश्तेदार बताए जा रहे हैं और दोनों ही फरार बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने देर शाम दोनों पक्षों के कुछ युवकों को राउंडअप कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं दिखाई। पुलिस को मौके से गोलियों के दो खोल और एक बाइक बरामद हुआ।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले भल्ला चिकन शाप रेरू पिंड पर मंगा नाम का युवक आया। पैसों के लेन देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया तो मंगा ने मालिक भल्ला को थप्पड़ मारे। भल्ला मंगा के रिश्तेदार जगतेज का जानकार था तो उसने सारी बात जगतेज को बताई।

इस वजह से था विवाद

जगतेज ने मंगा को फोन कर आपत्ति जताई तो मंगा ने उसे भी गालियां निकालीं।रविवार को भल्ला की तरफ से थाना आठ में शिकायत दी गई लेकिन पुलिस ने जांच की बात कही। इसके बाद सोमवार को दोनों पक्षों में लड़ाई के लिए एक जिम के बाहर टाइम रख लिया।

रेरू में स्थित जिम के बाहर भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ लेकिन खत्म नहीं हुआ। इसके बाद जगतेज अपनी थार गाड़ी में अपने साथियों के साथ निकला तो फिर से फोन पर विवाद हुआ और पठानकोट चौक पर टाइम डाल दिया गया।

यह भी पढ़ें- Punjab News: शिवसेना की राह पर शिरोमणि अकाली दल, पार्टी में तीखा मतभेद, दो हिस्सों में बंटी

घायल अवस्था में मिला युवक

पठानकोट चौक पर जगतेज थार में पहुंचा तो वहां पर मंगा गुट के दर्जन भर लोग मोटरसाइकिलों पर आए और आते ही थार पर खंडे और तलवारों से से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद थार में बैठे जगतेज ने गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलाईं।

गोलियां चलते ही मंगा गुट के लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद जगतेज भी अपनी थार में वहां से निकल गया। इस बीच वहां पर एक युवक घायल अवस्था में गिरा पड़ा था।

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सूचना मिलते ही थाना आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गगन को अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस को वहां से गोलियों के दो खोल भी मिले। थाना आठ के प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि घायल गगन ने बताया कि वो मंगा के साथ था और उसे जगतेज और उसके साथियों ने घायल किया। उन्होंने बताया कि जगतेज और मंगा सहित दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं कपूर अस्पताल के डाक्टर जश्नीव कपूर ने बताया कि घायल को गोली नहीं लगी बल्कि उसके शरीर पर चोटों के निशान है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। प्रत्यक्षदर्शी जार्ज चाय वाले ने बताया कि करीब पौने तीन बजे एक थार गाड़ी गई। इस बीच वहां बाइक पर कुछ लोग आए। वहां गोली चली और अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें- Punjab News: सितंबर में होंगे ग्राम पंचायत चुनाव, भगवंत मान सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।