Punjab News: पठानकोट में दिखे सात संदिग्ध, ग्रामीणों में दहशत का माहौल; पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
पंजाब के पठानकोट में एक बार फिर से संदिग्ध देखे गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सुमेर सिंह ने कहा कि कल देर रात हमें सूचना मिली कि फांगटोली गांव में लगभग सात संदिग्ध लोगों को देखा गया था। जानकारी मिलने के बाद से आज सुबह से ही संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि हम सभी कोणों को जांच करेंगे।
संवाद सूत्र, मामून। निकटवर्ती गांव चक्क माधोसिंह में संदिग्धों के दिखने की बात अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मंगलवार की रात सैनिक एरिया से सटे फंगतौली में सात संदिग्ध दिखने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई।
सूचना मिलने के बाद जहां मंगलवार की रात को ही थाना मामून की प्रभारी रजनी बाला ने रात भर टीम के साथ एरिया को चेक किया।वहीं, बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक जिला पुलिस ने सेना व स्वैत कमांडों के साथ पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया। जिसके तहत टीम ने जहां गांववासियों से पूछताछ की गई। वहीं, गांव के बाहर पड़ते खंडहरों व जंगल को भी विशेष तौर पर चेक किया गया।
गांव में दहशत का माहौल
हालांकि, सर्च के दौरान पुलिस व सेना को कुछ नहीं मिला। लेकिन, संदिग्धों के देखे जाने की बात के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।हालांकि, पुलिस और सेना किसी भी किस्म का कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। जिसके तहत मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों विशेष तौर पर जेएंडके से आने व जाने वाले वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते मंगलवार को शहर से सटे गांव चक्क माधोसिंह में रूप लाल नामक एक व्यक्ति ने चार संदिग्ध दिखे जाने की बात कही थी।जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में दो दिनों तक सर्च अभियान चलाया था। एक सप्ताह बाद दोबारा क्षेत्र के गांव फंगतौली में संदिग्ध दिखे जाने की बात सामने आई। इस बार संदिग्धों की संख्या सात बताई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।