Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab Pulses Rate Hike: दाल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट तो सब्जियां भी दिखाने लगी रंग; जानिए आपके शहर के रेट

Punjab Vegetables Price पिछले छह महीने की करें तो दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।इतना ही नहीं दो महीनों तक सब्जियों के दामों से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे अब भी दोबारा रंग दिखाने लगी हैं।बाजार विशेषज्ञों की माने तो किचन से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं महंगी हुई हैं।लिहाजा आगामी लोक सभा चुनाव के चलते भले दालों के रेट में ज्यादा बढ़ोतरी न हो

By Purshotam Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 10 Jan 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
Punjab Vegetables Price: चुनाव खत्म होते ही दालों के दाम में एक दम से वृद्धि होगी।

जागरण संवाददाता, पठानकोट। पहले कोरोना काल में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। अब थोड़ी राहत मिली तो महंगाई ने जकड़ना शुरु कर दिया है। बात पिछले छह महीने की करें तो दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।इतना ही नहीं दो महीनों तक सब्जियों के दामों से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। लेकिन, धीरे-धीरे अब भी दोबारा रंग दिखाने लगी हैं।

इतना ही नहीं घरेलू गैस व डीजल-पेट्रोल की कीकते लगातार बढ़ती जा रही है जिसने आम आदमी की कमर ही तोड़ कर रख दी है। बाजार विशेषज्ञों की माने तो किचन से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं महंगी हुई हैं। लिहाजा आगामी लोक सभा चुनाव के चलते भले दालों के रेट में ज्यादा बढ़ोतरी न हो। लेकिन, चुनाव खत्म होते ही दालों के दाम में एक दम से वृद्धि होगी।

दालों में तेजी

नोट-सभी रेट थोक में प्रति किलो के हिसाब में है।

सब्जियों के रेट

बजट बनाने में आ रहीं मुश्किलें

गृहणियों नेहा सलारिया, नरेश कुमारी व आशा रानी आदि ने कहा कि इस मौसम में बढ़ती महंगाई ने घर का सारा बजट बिगाड़ दिया है। हम महिलाओं को समझ में नहीं आ रहा है कि घर का खर्च कैसे चलाया जाए और किन-किन चीजों में कटौती की जाए। रोज बढ़ती महंगाई से घर का बजट चलाना मुश्किल होता जा रहा है। सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है। महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ रही है। आखिर सामान्य आदमी खाए तो क्या? ऐसे में रसोई का बजट बनाने में बहुत मुश्किल हो रही है।

यह भी पढ़ें- Police Encounter: सरपंच छीना हत्याकांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में जख्मी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में लगी दो गोलियां

यह भी पढ़ें- Punjab: गुड न्यूज! कमाही देवी से चंडीगढ़ के लिए सरकारी बस सर्विस 12 जनवरी से शुरू, सालों से बंद पड़ी थी सर्विस