Punjab Pulses Rate Hike: दाल के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट तो सब्जियां भी दिखाने लगी रंग; जानिए आपके शहर के रेट
Punjab Vegetables Price पिछले छह महीने की करें तो दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।इतना ही नहीं दो महीनों तक सब्जियों के दामों से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। लेकिन धीरे-धीरे अब भी दोबारा रंग दिखाने लगी हैं।बाजार विशेषज्ञों की माने तो किचन से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं महंगी हुई हैं।लिहाजा आगामी लोक सभा चुनाव के चलते भले दालों के रेट में ज्यादा बढ़ोतरी न हो
जागरण संवाददाता, पठानकोट। पहले कोरोना काल में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। अब थोड़ी राहत मिली तो महंगाई ने जकड़ना शुरु कर दिया है। बात पिछले छह महीने की करें तो दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।इतना ही नहीं दो महीनों तक सब्जियों के दामों से थोड़ी बहुत राहत मिली थी। लेकिन, धीरे-धीरे अब भी दोबारा रंग दिखाने लगी हैं।
इतना ही नहीं घरेलू गैस व डीजल-पेट्रोल की कीकते लगातार बढ़ती जा रही है जिसने आम आदमी की कमर ही तोड़ कर रख दी है। बाजार विशेषज्ञों की माने तो किचन से जुड़ी अधिकांश वस्तुएं महंगी हुई हैं। लिहाजा आगामी लोक सभा चुनाव के चलते भले दालों के रेट में ज्यादा बढ़ोतरी न हो। लेकिन, चुनाव खत्म होते ही दालों के दाम में एक दम से वृद्धि होगी।
दालों में तेजी
नोट-सभी रेट थोक में प्रति किलो के हिसाब में है।
सब्जियों के रेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।