Move to Jagran APP

G20 समिट को लेकर रेलवे का फैसला, दिल्ली-पठानकोट के बीच चलने वाली 21 ट्रेनें रद; यातायात पर पड़ेगा प्रभाव

दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 समिट कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 22429-22430 को 10 सितंबर को रद कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर चलने वाली करीब 207 ट्रेनों को रद रखने का फैसला किया है जिसमें दिल्ली से पंजाब और हरियाणा के बीच चलने वाली लगभग 21 ट्रेनों को भी रद् कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 05:26 PM (IST)
Hero Image
G20 के चलते दिल्ली-पठानकोट के बीच चलने वाली 21 ट्रेनें रद, फाइल फोटो
पठानकोट, जितेंद्र शर्मा। दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 (G-20 Summit In Delhi) समिट कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन (Pathankot-Delhi Superfast Train) नंबर 22429-22430 को 10 सितंबर को रद कर दिया है। इसके अलावा रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर चलने वाली करीब 207 ट्रेनों को रद रखने का फैसला किया है, जिसमें दिल्ली से पंजाब और हरियाणा के बीच चलने वाली लगभग 21 ट्रेनों को भी रद् कर दिया गया है।

मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 14682 जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12459 व 60 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 14681 व 82 नई दिल्ली-जालंधर सिटी एक्सप्रेस-नई दिल्ली नौ और 10 सितंबर को रद रहेंगी।

ये ट्रेने रहेंगी रद 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22429-30 दिल्ली-पठानकोट 10 सितंबर को, 14522 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल, 14508 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस, 14507 दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस, 14521 दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस, 12481 व 82 श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 14332 कालका-दिल्ली एक्सप्रेस, 14029 श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस, 14331 दिल्ली-कालका एक्सप्रेस और अन्य कई ट्रेनें 10 सितंबर को रद रहेगी।

यातायात व्यवस्था पर भी पड़ेगा असर

हालांकि, इसका असर जिले से जुड़ी यातायात व्यवस्था पर पड़ेगा। इस दौरान रेल सेवाओं के साथ ही बसों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ने जा रहा है। सुरक्षा एवं अन्य कारणों के चलते संबंधित पुलिस विभाग ने दिल्ली को जाने वाले वाहन चालकों के लिए गाइड लाइन जारी की गई। दिल्ली परिवहन विभाग ने दिल्ली में घुसने वाले वाहनों के लिए अलग अलग रूट बनाए हैं। इसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए सफर काफी मुश्किल से भरा रह सकता है।

बसों का संचालन भी होगा बाधित 

जी-20 समिट कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में रोडवेज बसों का संचालन भी बाधित होगा। वाहनों को रोककर भी रखा जा सकता है, ताकि सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे विदेशी मेहमानों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न रहे। पठानकोट से रोजाना 10 बसें दिल्ली के लिए चलती हैं। लेकिन 10 सितंबर को जी-20 समिट कार्यक्रम को लेकर रोडवेज का सफर भी मुश्किल भरा रह सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।