Punjab News: अब सीट के लिए नहीं होगी मारामारी, जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने चलाई पांच विशेष ट्रेनें; जानें पूरा शेड्यूल
Punjab News जम्मू-कटड़ा के लिए रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इससे अब गर्मियों में सीट के लिए मारामारी नहीं होगी। ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से उधमपुर जम्मू व कटड़ा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहली ट्रेन 21 अप्रैल से ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, पठानकोट। अगले महीने से स्कूलों व कॉलेजों में पड़ने वाली छुट्टियों के मद्देनजर ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, वाराणसी, उदयपुर व गुवाहाटी से जम्मू-कटड़ा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत पहली ट्रेन 21 अप्रैल से ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।
ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनें चलने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से उधमपुर, जम्मू व कटड़ा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
पहली ट्रेन नई दिल्ली से कटड़ा
28 अप्रैल से 30 जून तक ट्रेन संख्या 04075 हर बुधवार और रविवार को रात 11 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली से रखाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर 29 अप्रैल से 1 जुलाई तक ट्रेन संख्या 04076 हर वीरवार और सोमवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर कटड़ा से रवाना होगी और अगे दिन सुबह साढ़े 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।रास्ते में ट्रेन नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंडरी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
दूसरी ट्रेन कटड़ा से वाराणसी
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और वाराणसी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 2 जुलाई तक चली जाएगी। इसके तहत 21 अप्रैल से 30 जून के बीच हर रविवार को ट्रेन संख्या 04624 कटड़ा से रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए किसी परीक्षा से नहीं होंगे कम, यहीं से तय होगा किसी भी नेता का भविष्य
इसी तरह वापसी पर 23 अप्रैल से 2 जुलाई के बीच ट्रेन संख्या 04623 हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह साढ़े 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर कटड़ा पहुंची। जनरल, एसी और स्लीपर कोच वाली स्पेशल ट्रेन रास्ते में ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली, मां मेला देवी धाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।