Move to Jagran APP

शिव सेना बाल ठाकरे ने मनाया शौर्य दिवस

शव सेना बाल ठाकरे की ओर से 1984 में आतंकवाद का खात्मा करने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देकर शौर्य दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:17 PM (IST)
Hero Image
शिव सेना बाल ठाकरे ने मनाया शौर्य दिवस

संवाद सहयोगी, पठानकोट: शिव सेना बाल ठाकरे की ओर से 1984 में आतंकवाद का खात्मा करने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देकर शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान सुंदर नगर स्थित श्री माता दुर्गा मंदिर में प्रदेश प्रधान योगराज शर्मा की देखरेख में हवन यज्ञ करवाया गया। योगराज शर्मा ने कहा कि उस समय के नायक पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल, आर्मी के जनरल अरूण श्रभ्धर, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह व पुलिस अधिकारियों ने आपरेशन ब्लूस्टार के दौरान शहीद हुए। इस अवसर पर महासचिव जोगिन्द्र पाल जगी, प्रवक्ता प्रदीप महाजन, हरजिद्र सिंह बैंस, अश्वनी सभ्रवाल, ज्योति चोपडा, संजय वर्मा भी मौजूद रहे।

आतंकवाद विरोधी दिवस मना शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सुजानपुर: अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति व हिदु तख्त ने पुनीत सिंह की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुनीत सिंह ने कहा कि पंजाब में अमन शांति लाने के लिए देश के जवानों व नागरिकों ने शहादत दी है। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर लक्की सरमाल,सनी कुमार, लाडी कुमार, सुखदेव सिंह, जोगिदर ठाकुर, साहिल कुमार, बोधराज, पवन कुमार, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, कालू शर्मा, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।