श्री धरनेंद्र पद्मावती जागृत मंडल ने कराया इंटर स्टेट वालीबाल टूर्नामेंट
मंडल की ओर से विजेता टीम (अमरगढ़) को 25 हजार उपविजेता टीम (जगदेव कलां) को 15 हजार रनरअप बाबक टीम को 11 हजार और एसएसएम कालेज टीम को 21 सौ रुपये के साथ और ट्राफीयां देकर सम्मानित किया गया।
जागरण संवाददाता, पठानकोट: श्री धरनेंद्र पद्मावती जागृत मंडल इंटर स्टेट वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनी की सांसारिक माताश्री स्वर्गीय सूफ्तिदेवी, पिता स्वर्गीय श्री मूलचंदजी श्रीश्रीमाल की याद में करवाया गया। क्षेत्र के गांव सरना में आयोजित टूर्नामेंट में पंजाब, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट दौरान मुख्य मेहमान के रूप में आम आदमी पार्टी पठानकोट के हलका इंचार्ज विभूति शर्मा, सुजानपुर के इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू, चांसलर एसके पुंज, पूर्व विधायक जोगिन्द्र पाल,पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व मंत्री रमन भल्ला, अकाली नेता राज कुमार गुप्ता बिटटु प्रधान, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा, कांग्रेस नेत्र राज कुमारी, युवा कांग्रेसी नेता रोहित सरना, अनिल दारा, कांग्रेसी नेता सतीश सरना व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। जिनको आचार्य संजय मुनि और मंडल प्रधान निर्मल सिंह पप्पू की ओर से सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मंडल के अध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू ने बताया कि इस गांव सरना में करवाएं गए इस टूर्नामेंट में पंजाब के इलावा अनेकों टीमों ने भाग लिया। जिसमें जिला गुरदासपुर, पठानकोट, सुजानपुर, करनाल, दीनानगर, अमरगढ़, एसएसएम कालेज, बाबक टीम, जगदेव कलां आदि क्षेत्रों से आई टीमों के बीच मैच करवाए गए। टूर्नामेंट पूरी रात चला। मंडल की ओर से विजेता टीम (अमरगढ़) को 25 हजार, उपविजेता टीम (जगदेव कलां) को 15 हजार, रनरअप बाबक टीम को 11 हजार, और एसएसएम कालेज टीम को 21 सौ रुपये के साथ और ट्राफीयां देकर सम्मानित किया गया। वहीं चुने गए बेस्ट अटैक्टर, बेस्ट सीटर खिलाड़ी को चांदी के सिक्के देकर भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष निर्मल सिंह पप्पू, अनुज, जतिन जंजुआ, मोनू सरना, दिनेश कुमार, कुलदीप शर्मा, हैप्पी, रमन कुमार, संदीप शर्मा, व अन्य उपस्थित थे।