निगम कार्यालय में बीएसएफ ने किया हल्का लाठीचार्ज
करीब 1140 बजे भाजपा ने वोट डालने आए युवक को बाहरी होने की बात कह कर जब उससे पूछा तो वह वहां से भागने लगा। इस दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और अपना नाम व पता बताने के लिए कहा। इस पर युवक ने पहले नाम बताने से मना किया और बाद में कांग्रेस के किसी व्यक्ति का नाम लिया कि उसने भेजा है।
जागरण संवाददाता, पठानकोट: रविवार को पठानकोट हलके में छिटपुट हिसा के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। पुलिस व अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने बिना किसी भय के हलके की जनता ने लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपना योगदान दिया। निगम कार्यालय में बनाए गए पोलिग बूथ पर दो बार तथा खानपुर में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी हुई। इसके अलावा पठानकोट हलके में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। खानपुर में तो पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने बात को बढ़ने नहीं दिया, परंतु निगम कार्यालय में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बढ़ते तनाव को देखते हुए बीएसएफ ने हलका लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया। पार्षद के पति को बाहर भेजने की मांग को लेकर पनपा विवाद
जानकारी मुताबिक सुबह करीब दस बजे निगम कार्यालय में बने पोलिग बूथ पर वार्ड की पार्षद के पति के पोलिग स्टेशन पर बैठने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एतराज जताया। भाजपा कार्यकर्ता पार्षद के पति को बाहर भेजने की मांग कर रहे थे, लेकिन, वह वहीं पर रहने पर अड़े थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके बारे पार्टी प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को सूचित किया। अश्वनी शर्मा कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत करवाया। काग्रेस पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाकर की नारेबाजी, बीएसएफ ने किया लाठी चार्ज