Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

इसमें विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से ट्रैफिक इंचार्ज गुलशन ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 04:59 PM (IST)
Hero Image
विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

जागरण संवाददाता, पठानकोट: ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से केएफसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इसमें विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से ट्रैफिक इंचार्ज गुलशन, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी उपस्थित हुए।

एएसआइ प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चालक ही नहीं बल्कि वाहन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। इसलिए जो विद्यार्थी आटो व बस पर स्कूल आते हैं वह कभी भी आटो व बस में लटक कर सफर ना करें। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है वहीं, सड़क किनारे पैदल चलते समय फुटपाथ पर चलें और सड़क पार करते समय पहले दाएं-बाएं देखें। ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने बताया कि जो उन्होंने बताया कि 16 साल की आयु में आप बिना गियर वाले स्कूटर का ड्राइविग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसलिए बिना गियर वाले स्कूटर चलाने वाले विद्यार्थी अपने ड्राइविग लाइसेंस जरूर बनवाएं।

इस मौके पर एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल हरनाम, प्रिसिपल स्वतंत्र कुमार, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी आदि उपस्थित थे।