5000 रुपये पेनल्टी के साथ अभी भी फाइल कर सकते हैं आइटीआर: वासुदेवा
सरकार द्वारा इसे एक्सटेंड नहीं किया गया। इसके चलते जो करदाता 31 जुलाई तक अपनी रिटर्न फाइल नहीं करवा पाए हैं उनकी रिटर्नस को विद पेनल्टी ही फाइल किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 09:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पठानकोट: टैक्स बार एसोसिएशन पठानकोट की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष सीए अनिल वासुदेवा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मीटिग दौरान महासचिव एडवोकेट संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुज महाजन सीए, कोषाध्यक्ष पुलकित महाजन सीए, पीआरओ एडवोकेट अभिनव जंडियाल, पीयूष महाजन सीए एवं तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी खुशबू महाजन सीए विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक में डायरेक्ट टैक्स एवं इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी का गठन भी किया गया। अध्यक्ष अनिल वासुदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। सरकार द्वारा इसे एक्सटेंड नहीं किया गया। इसके चलते जो करदाता 31 जुलाई तक अपनी रिटर्न फाइल नहीं करवा पाए हैं उनकी रिटर्नस को विद पेनल्टी ही फाइल किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें 5,000 रुपये का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। पीआरओ अभिनव जंडियाल व महासचिव संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कमेटी का गठन करने का उद्देश्य यह है कि इस प्रोफेशन से जुड़े सभी सदस्य लेटेस्ट अपडेट से अवगत करवाते रहें। इस मौके पर कमेटी में चेयरमैन बीके बेरी, वाइस चेयरमैन नीरज जतवाणी, कन्वीनर वैभव अग्रवाल, चंद्र प्रकाश जंडियाल, राकेश कपिला, सुभाष मलगुरिया, अश्विनी शर्मा, समर अग्रवाल को मनोनीत किया गया है, जबकि इनडायरेक्ट कमेटी में राकेश मल्होत्रा चेयरमैन, सीए संजीव महाजन वाइस चेयरमैन, कन्वीनर पंकज महाजन व जगदीश राज, माणिक महाजन, पवन अरोड़ा, निपुण महाजन, गौतम महाजन को सदस्य मनोनीत किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।