Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में फायर करने के आरोपितों का लगा सुराग, नहीं चढ़े हत्थे

कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में तीन राउंड फायर करने के आरोपितों का पुलिस को सुराग लगा है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 May 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में फायर करने के आरोपितों का लगा सुराग, नहीं चढ़े हत्थे

जागरण संवाददाता, पठानकोट : कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में तीन राउंड फायर करने के आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर ही हैं। तारागढ़ की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सैंक्चुरी से बरामद की गई बाइक के मालिक का आरटीओ आफिस से पता तो लग गया है लेकिन उस व्यक्ति का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उसके द्वारा बाइक बेच दी गई थी। एसएचओ तारागढ़ इंस्पेक्टर राजेश हस्तीर ने बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को एफिडेविट भी दिखाया। वहीं, एसएचओ के मुताबिक उस व्यक्ति द्वारा जिसे बाइक बेची गई थी, की तलाश के लिए भी पुलिस उसके घर पर पहुंची पर वो घर पर नहीं मिला। एसएचओ ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की रात सैंक्चुरी में गश्त कर रहे फारेस्ट गार्ड को देखने के बाद आरोपितों द्वारा तीन राउंड फायर किए गए थे। इसके बाद दो से तीन की संख्या में रहे आरोपित बाइक से वहां से फरार होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे बाइक से गिर गए और परिणामस्वरूप बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। --------------- वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में जमीन पर पड़ा मिला खून

कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में जहां आरोपितों की ओर से फायर किए गए थे, उसके कुछ ही दूरी से वाइल्ड लाइफ की टीम को झाड़ियों व जमीन पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने ब्लड सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि सैंक्चुरी में शिकार किया गया है। बता दें कि वन्य जीव विभाग के डीएफओ की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया था कि फायर करने की घटना के कई दिन पहले से विभाग को सैंक्चुरी में कुछ गतिविधियां चलने की सूचनाएं मिली थीं। इसके बाद विभाग की ओर से सैंक्चुरी में पैट्रोलिग भी बढ़ाई गई थी। वन्य जीव विभाग की ओर से वन मंत्री और सरकार से कथलौर वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के लिए पुलिस दस्ता मुहैया कराने की भी मांग की गई है। -----------

पंजाब दा हल खालिस्तान लिखने वालों का सुराग नहीं

तारागढ़ पुलिस को अंतर्गत लाहड़ी महंता के श्मशान घाट के बाहर की दीवार पर पंजाब दा हल खालिस्तान लिखने वाले शरारती तत्वों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। एसएचओ राजेश हस्तीर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें