Move to Jagran APP

पटियाला में 12 वर्षीय बच्ची से श्मशानघाट में सामूहिक दुष्कर्म, हालत गंभीर

थाना सदर पटियाला के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि परिवार के बयान पर आरोपित अमनी व दलबीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं। बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं वहीं दोनों आरोपित शादीशुदा व जमींदार परिवार से हैं।

By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Sun, 22 Jan 2023 07:55 PM (IST)
Hero Image
दो चचेरे भाइयों ने की वारदात, 25 और 30 साल के विवाहित हैं दोनों आरोपित
पटियाला, जागरण संवाददाता। थाना सदर के बलबेड़ा इलाके में दो शादीशुदा चचेरे भाइयों ने 12 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात शनिवार रात की है। बच्ची को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों भाइयों की घिनौनी करतूत की जानकारी उस समय हुई थी, जब यह दोनों जख्मी हालत में बच्ची को अंधेरे में घर छोड़ने आ रहे थे।

रविवार सुबह एसडीएम इश्मत विजय सिंह अस्पताल पहुंचे तथा कहा कि बच्ची के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। थाना सदर पटियाला के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि परिवार के बयान पर आरोपित अमनी व दलबीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं।

परिवार को नहीं चल पाया पता

बच्ची के माता-पिता मजदूरी करते हैं, वहीं दोनों आरोपित शादीशुदा व जमींदार परिवार से हैं। एक आरोपित 25 साल का है तो दूसरा 30 साल का बताया जा रहा है। यह दोनों आरोपित बहाने से बच्ची को शनिवार शाम को अपने साथ ले गए थे, जिसके बारे में परिवार को पता नहीं चल पाया। बच्ची के चाचा के अनुसार सभी ने सोचा कि बच्ची पड़ोसियों के घर खेलने गई है। वहीं, उक्त दोनों आरोपित बच्ची को अपने साथ गांव के बाहर श्मशानघाट पर ले गए और वहां पर उसके साथ गलत काम किया था।

बच्ची के दादा ने एक आरोपित को पकड़ने की कोशिश की थी

बच्ची के दादा ने बताया कि वह अपने घर के बाहर गली में खड़े थे, जहां पर उन्होंने उक्त दोनों चचेरे भाइयों को अपनी पोती को लेकर आते हुए देखा। बच्ची बेसुध लग रही थी। इस बारे में आरोपित युवक से पूछा तो वह भागने लगे। उन्होंने भागकर एक आरोपित को पकड़ लिया तो इसने खुद को छुड़ाने के लिए उनकी अंगुली चबा ली। आरोपित अपने मुंह में बच्ची के दादा की उंगली का नाखून व कुछ हिस्सा नोच खा गया और दादा को भी जख्मी करने के बाद वह फरार हो गया। राजिंदरा अस्पताल में दादा ने कहा कि आरोपितों पर सख्त कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ें- Budget 2023: हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी की मांग, महामारी पूल और डिविडेंड पर टैक्स छूट की उम्मीद

ये भी पढ़ें- Fact Check: नेपाल में हुए हादसे की पुरानी तस्वीर को पोखरा प्लेन क्रैश से जोड़कर किया जा रहा शेयर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।