लंपी से 48 गोवंश की मौत, अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से ग्रस्त 20 सूअरों को मारा
पशुपालन विभाग को जिले में लंपी स्किन बीमारी के 304 नए केस मिले।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 08:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटियाला : पशुपालन विभाग को जिले में लंपी स्किन बीमारी के 304 नए केस मिले। जबकि 48 गोवंश ने दम तोड़ा। हालांकि विभाग द्वारा इनमें से 279 गायों का इलाज कर दिया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक 676 गायों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है और 66,077 गाय संक्रमित हो चुकी हैं। इनमें से 6453 गायों का इलाज किया जा चुका है। पशुपालन विभाग की अलग-अलग टीमें जिले भर में गायों को वैक्सीनेट कर रही हैं। अब तक 16,042 गायों की वैक्सीनेशन हो चुकी है।
उधर, अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पर काबू पाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा लगातार सैंपलिग की जा रही है। बुधवार को विभागीय अधिकारियों द्वारा गांव गंगरौला, रवास व मंझाल खुर्द में सैंपलिग की गई। इस दौरान विभाग द्वारा करीब पांच सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, दूसरी ओर मंझाल खुर्द में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से पीड़ित 20 सूअरों को विभागीय अधिकारियों द्वारा मारा गया। पशु पालन के डायरेक्टर डा. गुरचरन सिंह ने बताया कि मंझाल खुर्द में 20 सूअरों को मारा गया है। साथ सूअर पालकों को इसका मुआवजा दिया जा रहा है। उधर, नगर निगम के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि बडूंगर इलाके से शिकायत मिली थी कि इलाके में 70 के करीब सूअर मरे पड़े हैं। टीम ने वहां पहुंचकर सूअरों को वहीं दफना दिया। उधर, इलाका निवासी परवेश कुमार ने कहा कि यहा 70 नहीं दो सौ के करीब सूअर मरे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन सूअर पालकों के सूअर मर रहे हैं, वे उन्हें वैसे ही फेंक रहे हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।