Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरमिलन बैंस ने 800 मीटर दौड़ में तोड़ा अपना ही रिकार्ड

पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेल विभाग की ओर से वाइस चांसलर प्रो. अरविद की देखरेख में 58वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज मंगलवार को हो गया। खेल विभाग की निदेशक डा. गुरदीप कौर रंधावा के नेतृत्व में तीन दिवसीय मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी के 45 कालेजों की 40 लड़कियां और 45 लड़कों की टीमों के करीब 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Nov 2021 11:33 PM (IST)
Hero Image
हरमिलन बैंस ने 800 मीटर दौड़ में तोड़ा अपना ही रिकार्ड

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी के खेल विभाग की ओर से वाइस चांसलर प्रो. अरविद की देखरेख में 58वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आगाज मंगलवार को हो गया। खेल विभाग की निदेशक डा. गुरदीप कौर रंधावा के नेतृत्व में तीन दिवसीय मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी के 45 कालेजों की 40 लड़कियां और 45 लड़कों की टीमों के करीब 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

राष्टीय एथलीट हरमिलन बैंस ने अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए नया रिकार्ड बनाया है। उसने इससे पहले 2.13.15 मिनट में 800 मीटर दौड़ पूरी की थी जबकि मंगलवार को उसने यह दौड़ 2.12.21 मिनट में पूरी की। दूसरे स्थान पर इसी कालेज की परवीन कौर 2:31.71 मिनट के साथ रही और एसयूएस मेहता चौक की मनदीप कौर ने 2:33.78 मिनट समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पहले दिन के मुकाबलों में पंजाबी यूनिवर्सिटी के डीन अकादिक मामले डा. बलबीर सिंह संधू ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। इस मौके पर अलग अलग कालेजों के प्रिसिपल डा. कुलवंत कौर फिजिकल कालेज चुपकी, डा. गीता ठाकुर फिजिकल कालेज मस्तुआना साहिब शामिल हुए। पंजाबी यूनिवर्सिटी की तरफ से हरेक खिलाड़ी को किसी भी इवेंट में नया रिकार्ड बनाने पर 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने का एलान भी किया। गुरबख्श सिंह यूएसए वालों ने बेस्ट एथलीट पुरुष और महिला को 7500 रुपये इनाम दिए। कंपीटीशन में सहायक डायरेक्टर स्पोर्टस महेन्दरपाल कौर, डा. दलबीर सिंह रंधावा और दल सिंह बराड़, डा. जसबीर सिंह पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्टस, एथलेटिकस प्रमोटर डा. कोर सिंह, हरभजन सिंह संधू, धर्मिन्दरपाल सिंह संधू, रेनू बाला, रचना देवी और गुरप्रीत कौर उपस्थित थे। आज के नतीजे ..

महिलाओं के 800 मीटर दौड़ मुकाबले

महिलाओं के 800 मीटर दौड़ मुकाबले में नेशनल फिजिकल कालेज चुपकी की हरमिलन बैंस ने 2:12.21 मिनट समय के साथ अपना ही रिकार्ड (पिछले साल का समय 2:13.15 मिनट) तोड़कर नया रिकार्ड बनाया है। दूसरे स्थान पर इसी कालेज की परवीन कौर 2:31.71 मिनट के साथ रही और एसयूएस मेहता चौक की मनदीप कौर ने 2:33.78 मिनट समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जैवलिन थ्रो मुकाबले में खालसा ग‌र्ल्स कालेज मोरिडा की सरोज देवी ने 45.00 मीटर के साथ नया रिकार्ड कायम करने में सफलता प्राप्त की (पुराना रिकार्ड 44.86 मीटर पूनम पाल फिजिकल कालेज कल्याण, 2018) जबकि फिजिकल कालेज मस्तुआना साहिब की मनप्रीत कौर ने 44.40 मीटर की दूरी के साथ दूसरा और गवर्नममेंट बरजिदरा कालेज फरीदकोट की जसप्रीत कौर ने 38.74 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। पुरुष डिस्कस थ्रो मुकाबले

पुरुषों के डिस्कस थ्रो मुकाबले में नेशनल फिजिकल कालेज चुपकी के अमित कुमार ने 47.48 मीटर के साथ पहला, खालसा कालेज पटियाला के अर्शदीप ने 42.44 मीटर के साथ दूसरा और माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब के अकाशदीप सिंह ने 42.26 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया