Patiala News: स्कूटी को आग लगा रहा था शराबी, समझाने गए ASI के साथ की मारपीट; वर्दी भी फाड़ी
पटियाला में एक युवक ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरअसल हरी सिंह नाम का एक युवक रात 9 बजे शराब के नशे में अपने भाई की स्कूटी में आग लगाने की कोशिश कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर वहां पुलिस की टीम पहुंची। उस वक्त आरोपी हाथ में माचिस लिए खड़ा था। एएसआई जयप्रकाश ने उसको समझाने की कोशिश की तो उसने उनके उपर हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, पटियाला। थाना पातड़ां इलाके में आते गांव हामझेड़ी में फौजी की स्कूटी को उसका बड़ा भाई आग लगा रहा था। सूचना मिलने के बाद पातड़ां पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आग लगाने की कोशिश कर रहे शराबी व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर ही हमला कर दिया।
हमले के दौरान एएसआई जय प्रकाश की वर्दी फट गई और मामूली खरोंचे आई। घटना के बाद बाकी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। शनिवार रात साढ़े नौ बजे के करीब हुए इस घटना में पुलिस ने आरोपित हरी सिंह उम्र करीब 40 साल, इसके पिता निर्भय सिंह व हरी सिंह की पत्नी रवानी रानी निवासी हामझेड़ी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है।
यह हुई थी घटना
घटना के अनुसार सोनी सिंह निवासी हामझेड़ी गांव फौज से छुट्टी पर घर आया था। उसका भाई हरी सिंह समाना के एक प्राईवेट नशा मुक्ति केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है, जो शराब पीने का आदी है। शनिवार रात 9 बजे हरी सिंह शराब के नशे में परेशान करते हुए घर के बरामदे में आग लगाने की कोशिश कर रहा था।फौजी सोनू सिंह ने तुरंत थाना पातड़ां प्रभारी को कंप्लेंट की थी, जिसके बाद एएसआई जय प्रकाश पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने देखा कि हरी सिंह फौजी सोनी सिंह की स्कूटी को आग लगाने के लिए हाथ में माचिस लेकर खड़ा था। नजदीक ही उसका पिता व पत्नी मौजूद थी।
एएसआई जय प्रकाश ने हरी सिंह को समझाने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर हमला कर वर्दी फाड़ धक्कामुक्की की और अन्य दोनों आरोपितों ने भी हमला कर दिया। अन्य पुलिस मुलाजिमों ने बचाव करना चाहा तो उनसे भी हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकियां दी थी, जिस वजह से थाने से अधिक फोर्स मंगवानी पड़ी।
एक साल पहले भी घर को आग लगा चुका है आरोपित
आरोपित हरी सिंह पहले भी घरेलू झगड़े में आरोपित रह चुका है। एक साल पहले भी इसने फौजी सोनी सिंह के घर को आग लगा दी थी, जिस वजह से उसका सारा सामान जलकर राख हो गया था।
उस समय आरोपित ने समझौते करते हुए माफी मांग दो लाख रुपए हर्जाना चुकाया था लेकिन इसके बाद भी घर पर उसने झगड़ा करना बंद नहीं किया था।यह भी पढ़ें- Punjab News: बड़े ड्रग तस्करों को डिब्रूगढ़ जेल भेज रही NCB, चार दिन में तीन कुख्यातों को भेजा असम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।