Move to Jagran APP

Punjab के सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी बस सेवा: मुख्यमंत्री भगवंत मान

प्रदेश सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लाने व ले जाने लिए प्राइवेट स्कूलों की तरह बस सेवा शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पटियाला के टाउन स्थित सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) में यह घोषणा की।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 25 Dec 2022 12:16 PM (IST)
Hero Image
Punjab के सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी बस सेवा: मुख्यमंत्री मान
पटियाला, जागरण संवाददाता: प्रदेश सरकार पंजाब के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लाने व ले जाने लिए प्राइवेट स्कूलों की तरह बस सेवा शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को पटियाला के टाउन स्थित सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में काफी परेशानी होती है। बसें जीपीएस सुविधा से लैस होंगी। अभिभावक स्मार्ट फोन पर बस को ट्रैक कर सकेंगे।

सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानी बयान कर रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा दे रहे हैं। सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानी बयान कर रहे हैं। सरकार पंजाब में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दे रही है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सरकार ने शनिवार राज्य भर के 20 हजार स्कूलों में मेगा पेरेंट-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब यह अपनी तरह का पहला प्रयास है। इसमें 10 लाख से ज्यादा अभिभावक शामिल हुए। सरकार ने विद्यार्थियों व अभिभावकों के प्रयासों कर सराहना की। मान ने कहा कि इस प्रयास से विद्यार्थियों की रुचि के बारे भी काफी कुछ पता लगेगा है।

बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें

सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मेगा पीटीएम में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंचे। सिसोदिया ने विद्यार्थियों को बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शहर या राज्य की प्रगति के बजाय देश की प्रगति को सोच में शामिल करना चाहिए। ऐसे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें - Amritsar News: बीएसएफ ने फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, पहले तरनतारन तो अब अमृतसर में की घुसपैठ

यह भी पढ़ें -  Jalandhar में आतंकी धमकियों से परेशान शिवसेना नेता ने किया आत्महत्या का प्रयास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।