Punjab News: 21 व 22 मई को बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के घर जाकर डलवाए जाएंगे वोट, 54 टीमें हुईं तैयार
पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं इसके लिए पटियाला में दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ ही विशेष जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष तैयारियां की हैं। ऐसे वोटर्स के लिए चुनाव कर्मचारी 21 और 22 मई घर-घर जाकर वोट डलवाएंगे जिससे कोई भी वोट देने से वंचित न हो पाए। इसके लिए जिला चुनाव अधिकारी शौकत अहमद पारे के नेतृत्व में 54 टीमें बनाई गई है।
जागरण संवाददाता, पटियाला। पटियाला के जिला चुनाव अधिकारी शौकत अहमद पारे ने कहा कि जिला प्रशासन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पटियाला-13 के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों सहित विशेष जरूरतों वाले मतदाताओं के 100 प्रतिशत वोट प्राप्त करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मचारियों द्वारा चिन्हित 761 मतदाताओं के वोट 21 व 22 मई को घर-घर जाकर डाले जाएंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता वोट डालने से वंचित न रहे।
दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा
शौकत अहमद पारे ने आगे बताया कि पटियाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौ विधानसभा क्षेत्रों में 497 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक हैं, जबकि 264 दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्होंने फार्म 12डी भरकर घर से वोट डालने के लिए आवेदन किया था। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उन्हें डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ludhiana Crime: दुकान पर बर्फ लेने गई नौ साल की बच्ची के हाथ-पैर बांधकर दुकानदार ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मतदान के लिए 54 टीमें तैनात
उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं के वोट मतदान के लिए 54 टीमें तैनात की गई हैं। पोस्टल बैलेट पेपर 21 और 22 मई को जारी किया जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में ये वोट डालने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने पोलिंग एजेंट नियुक्त करने के लिए भी सूचित किया गया है। इन टीमों के साथ सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: पंजाब के शंभू में किसानों का प्रदर्शन हुआ खत्म, आज से नियमित रूट पर चलेंगी ट्रेनें; यात्रियों को मिली राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।विधानसभा क्षेत्र | वरिष्ठ नागरिक | दिव्यांग मतदाता |
नाभा | 126 | 80 |
पटियाला ग्रामीण | 53 | 12 |
राजपुरा | 33 | 13 |
डेराबस्सी | 19 | 25 |
घनौर | 30 | 14 |
सनौर | 26 | 13 |
पटियाला शहरी | 103 | 35 |
समाना | 56 | 25 |
शुतराणा | 51 | 47 |