Move to Jagran APP

Rail Roko Andolan: पटियाला में शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना अभी भी जारी, 46 ट्रेनें तीन दिन के लिए रद

Rail Roko Andolan पंजाब के पटियाला में शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना अभी भी जारी है। धरने के चलते रेलवे ने तीन से पांच मई तक 46 गाड़ियां रद कर दी हैं। साथ ही चार को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। पुरानी दिल्ली से कटरा तक आने जाने वाली गाड़ी और दिल्ली से सराय रोहिला मुंबई सेंट्रल तक आने जाने वाली ट्रेन संख्या रद रहेगी।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Fri, 03 May 2024 04:39 PM (IST)
Hero Image
पटियाला में शंभू रेलवे स्‍टेशन पर किसानों का धरना अभी भी जारी (फाइल फोटो)
सत्येन ओझा, फिरोजपुर। Rail Roko Andolan: रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना अभी भी जारी है। पटियाला में शंभू स्टेशन पर किसानों के धरने के चलते रेलवे ने तीन से पांच मई तक 46 गाड़ियां रद कर दी हैं। जबकि 90 के रूट बदले हैं और चार को शॉर्ट टर्मिनेट किया है। पुरानी दिल्ली से कटरा तक आने जाने वाली गाड़ी संख्या 14033, 14034 और दिल्ली से सराय रोहिला, मुंबई सेंट्रल तक आने जाने वाली ट्रेन संख्या 22401, 22402 रद रहेगी।

ये ट्रेनें हुई रद

न्यू दिल्ली अमृतसर के बीच आने-जाने वाली 12497 व 12498, पुरानी दिल्ली से पठानकोट आने जाने वाली 22429, 22430 व नई दिल्ली से अमृतसर के बीच आने जाने वाली गाड़ी संख्या 12459, 12460 और हरिद्वार से अमृतसर के बीच आने-जाने वाली गाड़ी संख्या 12053, 12054, नई दिल्ली से जालंधर सिटी आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 14681, 14682, हिसार से अमृतसर के बीच आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 14653, 14654 रद रहेगी।

अंबाला से लुधियाना की ट्रेन रद

चंडीगढ़ से फिरोजपुर के बीच आने-जाने वाली गाड़ी संख्या 14629, 14630, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच आने-जाने वाली ट्रेन संख्या-12411, 12412, नंगल से अमृतसर के बीच आने-जाने वाली गाड़ी संख्या 14506, 14505, चंडीगढ़ से अमृतसर के बीच चलने वाली 12241, 12242, एसएएस नगर मोहाली से फिरोजपुर के मध्य आने-जाने वाली गाड़ी संख्या 14614, 14613, अंबाला से लुधियाना के बीच आने-जाने वाली गाड़ी संख्या 04503, 04504, जाखल से लुधियाना के बीच आने जाने वाली गाड़ी 04509, 04510 रद की गई।

यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: पिरमल सिंह की फिर हुई घर वापसी, कांग्रेस ने निलंबन किया बहाल

हिसार से लुधियाना के बीच चलने वाली गाड़ी भी रद

वहीं लुधियाना से भिवानी चलने वाली गाड़ी संख्या 04574, हिसार से लुधियाना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04575, 04576, अंबाला से लुधियाना के जाने वाली गाड़ी संख्या 04579, लुधियाना से अंबाला जाने वाली 04582, अंबाला से जालंधर सिटी में चलने वाली 04689 04690, हिसार से लुधियाना के बीच चलने वाली गाड़ी 04743, 04744, लुधियाना से चुरू के बीच चलने वाली गाड़ी 04746, 04745, सिरसा से लुधियाना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04573 को तीन मई से पांच मई तक रद कर दिया है। बाड़मेर से जम्मू तवी तक चलने वाली 14661 गाड़ी पुरानी दिल्ली बाड़मेर चक चलेगी। गाड़ी 15211 दरभंगा से अमृतसर चलने वाली गाड़़ी अंबाला कैंट से वापस दरभंगा चली जाएगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी मनजीत सिंह कंग ने दुनिया को कहा अलविदा, CM मान ने जताया दुख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।