Farmers Protest: 'अब कोई रास्ता नहीं बचा', PM मोदी की रैली का विरोध करेंगे किसान; शंभू बॉर्डर पर फिर तेज हुई हलचल
पीएम मोदी नरेंद्र मोदी कल पंजाब के दो दिवसीय दौरे (PM Modi Visit Punjab)पर आ रहे हैं। जहां एक ओर पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पुलिस और जवान हाई अलर्ट पर हैं। वहीं किसान भी रैली को लेकर मोर्चा खोलने की फुल तैयारी में है। शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से किसानों की हलचल तेज हो गई है।
इन्द्र प्रीत सिंह, शंभू (पटियाला)। PM Modi Visit Punjab: संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और संयुक्त किसान मोर्चा राजनीतिक दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले पंजाब चुनावी यात्रा का विरोध करने का एलान किया है। हालांकि विधिवत रूप से एलान अभी थोड़ी देर में शंभू बॉर्डर (Farmers at Shambu Border) पर शुरू होने वाली बैठक में किया जाएगा।
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का घेराव करने की भी किसान संगठन घोषणा करेंगे। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने जगराओं में कल प्रधानमंत्री की रैली का विरोध करने का एलान किया था।
प्रत्याशी हमारा समर्थन कर रहे हैं: सरवन सिंह पंढेर
शंभू बॉर्डर पर किसान मोर्चे (Farmers Protest News) को 100 दिन पूरे होने के बाद सरवन सिंह पंढेर ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी मांगे सभी के लिए हैं और हम देख रहे हैं कि प्रत्याशी चुनाव में हमारी मांगों का जिक्र भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी 23 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के अलावा मजदूर को 200 दिन काम की गारंटी की जाए साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ाया जाए।
फिलहाल शंभू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की रैली में ज्यादा रश नहीं हुआ है। भारी गर्मी के कारण किसानों की आमद काफी धीमी है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 12 बजे से लेकर 2 बजे का टाइम दिया गया है इसलिए अभी रश कम दिखाई पड़ रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।