Heat Wave in Punjab: 'पंखे और कूलर भी हुए फेल', पंजाब में भीषण गर्मी का प्रकोप; बिजली की मांग छठे आसमान पर
Heat Wave in Punjab पंजाब में इन दिनों गर्मी अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर चुकी है। ऐसे में बिजली की खपत और मांग भी बढ़ गई है। पटियाला में मौजूदा गर्मियों के सीजन में बिजली की सबसे ज्यादा मांग 16 मई यानी वीरवार को दर्ज की गई। वीरवार को राज्य में बिजली की मांग ने 12047 मेगावाट का आंकड़ा छू लिया।
जागरण संवाददाता, पटियाला। Patiala News: हीट वेव ने पावरकॉम के पसीने छुड़ाने शुरू कर दिए हैं। मौजूदा गर्मियों के सीजन में बिजली की सबसे ज्यादा मांग 16 मई यानी वीरवार को दर्ज की गई। बिजली की मांग ने पहली बार 12 हजार मेगावाट का आंकड़ा पार किया, जोकि पिछले साल इन्हीं दिनों के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है।
पिछले साल 16 मई को राज्य में बिजली की मांग जहां 9824 मेगावाट रिकॉर्ड (Heat Wave in Punjab) की गई थी, वहीं वीरवार को राज्य में बिजली की मांग ने 12,047 मेगावाट का आंकड़ा छू लिया।
बिजली की इस मांग को पूरा करने के लिए जहां राज्य के तीनों सरकारी थर्मल प्लांट और दोनों प्राइवेट सेक्टर के थर्मल प्लांट बिजली उत्पादन के लिए अपनी पूरी क्षमता पर चलाए गए।
पावरकॉम ने तीनों थर्मल प्लांट चलाए
वहीं, पावरकॉम को केंद्रीय पूल से भी बिजली लेनी पड़ी। पावरकॉम ने वीरवार को अपने तीनों थर्मल प्लांट रोपड़, लहरा मोहब्बत और गोइंदवाल साहिब के 10 यूनिटों में से नौ यूनिट चलाए और यहां से उसे 1881 मेगावाट बिजली हासिल हुई। इनमें रोपड़ से 701 मेगावाट, लहरा मोहब्बत से 646 मेगावाट और गोविंदवाल साहब थर्मल प्लांट से 481 मेगावाट बिजली मिली।
यह भी पढ़ें- Punjab News: जेल से रिहाई के बाद पहली बार पंजाब आए केजरीवाल, अमृतसर में आप प्रत्याशी कुलदीप के लिए किया रोड शो
दूसरी ओर निजी सेक्टर के दो थर्मल प्लांटों में से राजपुरा प्लांट से 1331 मेगावाट और तलवंडी साबो प्लांट से 1842 मेगावाट बिजली हासिल की गई। बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सेंट्रल सेक्टर से 6141 मेगावाट बिजली ली गई।
पावरकॉम अधिकारियों के मुताबिक बिजली की मांग में मौजूद बढ़ोतरी तेज गर्मी के कारण है। धान सीजन के दौरान बिजली की यह मांग 16,400 मेगावाट का आंकड़ा छूने की संभावना है। पिछले धान सीजन में राज्य में बिजली की अधिकतम मांग 15,300 मेगावाट के करीब रिकॉर्ड की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।